बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल
बाड़मेर
 राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से चौहटन जाने वाली रोड पर स्थित उन्ड्खा के मोड़ पर सड़क हादसे में एक जने की मौत दो जने घायल हो गए। रविवार की रोज  शाम करीब साढे छ बजे घटित इस हादसे की सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची जानकरी के मुताबिक मोटर बाइक पर तिन जने सवार थे जो मोड़ पर मोटर बाइक फिसलने के कारण एक की मॊत और दो जने घायल हो गए   समाचार लिखने तक मृतक की  शिनाख्त नहीं हुई 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top