जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं को जागरुक कर रहे है चुनावी रथ
जैसलमेर , 12 अक्टूबर/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) एन.एल.मीना के निर्देषन में जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीणाँचलों में मतदाताओं को अधिकाधिक जागरुक करने के उद्धेष्य से ’’ चुनावी साक्षरता रथों ’’ द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के रथ संयोजक एवं पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी गोपीकिसन पालीवाल ने बताया कि रथ ने आज शनिवार को म्याजलार , पोछीणा ,करड़ा एवं लूणार गांवों का सघन भ्रमण कर गांव में उपस्थित नए और युवा मतदाताओं को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी शपथ दिलायी गई कि वे अपने मत का प्रयोग निर्भिक होकर अपनी सूझबूझ से सही व्यक्ति के चुनाव के लिये करेगें।
पोकरण विधानसभा क्षेत्र के रथ संयोजक पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि शनिवार को रथ ने लौहारकी ,छाॅंयण ,अजासर दिधू और नाचना ग्रामों के मुख्य चैराहों ,गलियों एवं नुक्कड़ों पर संगोष्ठी आयोजित कर चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई डीवीडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया तथा सभी मतदाताओं से जिला निर्वाचन अधिकारी ( कलक्टर ) श्री मीना की ओर से अपील की गई हैं कि समस्त मतदाता बिना किसी लालच या प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देष भाग्य विधाता स्वयं बने।
चुनावी साक्षरता रक्ष के समन्वयक उदाराम विष्नोई ने बताया कि कल रविवार को ये चुनावी रथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के दूरस्थ ग्राम धनाना ,रहुका पार ,सम ,खुईयाला ,बांधा , भारेवाला , भारमसर ,करनेवाला तथा मदासर का दौरा कर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने तथा प्रत्येक मतदाता को अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए अपनी अहम् जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top