अब पठानी कुर्ते में नजर आएंगे नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली।
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आधी बांह के कड़क क्रिच वाले कुर्ते में ज्यादा देखा जाता है।
लेकिन कहते है ना कि फैशन हर वक्त बदलता रहता है, ऎसे में जल्द ही मोदी भी अपना फैशन और अपना आउटफिट बदलने वाले है।
एक अखबार ने मोदी को पिछले 25 सालों से स्टाइलिस्ट रहे विपिन चौहान के हवाले से यह जानकारी दी। विपिन ने कहा कि मोदी ने उन्हें एक पठानी कुर्ता दिखाया जो उन्होंने 1994 में उनके लिए सिला था।
विपिन कहा कि मोदी को ऎसा ही कुर्ता चाहिए। विपिन मोदी के लिए अलग-अलग फैब्रिक के पठानी सूट सील रहे है। विपिन की माने तो मोदी अब शाम को यही पहनावा पहनने वाले है।
दरअसल पठानी कुर्ता लंबी बाहों और कॉलर वाला वो कुर्ता होता है,जो उत्तर भारत के मुसलमानों में बेहद लोकप्रिय है। पठानी कुर्ते के साथ मोदी को अपने आपको मुसलमानों के और करीब दिखाने की कोशिश कर सकते है।
विपिन के अनुसार मोदी कभी भी आंखों, कपड़ों और आवाज से समझौता नहीं करते है। गौरतलब है कि विपिन चौहान की पांच पीढियां कपड़े के कारोबार से जुड़ी हुई है।
विपिन की कंपनी ही 2010 में "मोदी कुर्ता" लेकर आई थी जिसे पिछले साल उन्होंने ब्रांड के रूप में भी रजिस्टर करवा लिया।
गुजरात के बाहर बढ़ती डिमांड को देखते हुए चौहान "मोदी कुर्ते" की प्रॉडक्शन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें