डीवर्मिंग का महत्वपूर्ण द्वितीय चरण संपन्न, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
बाड़मेर। 
कृमि नियंत्रण डीवर्मिंग कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा दी गई। इस दौरान प्रथम चरण में वंचित रहे बच्चों को शुक्रवार को दवा दी गई और उन्हें हाथ धुलाई की महत्ता पिलाई गई। दूसरे महत्वपूर्ण चरण को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिष्नोई ने शहर के विभिन्न स्कूलों में दी जा रही दवा को लेकर निरीक्षण किया। 
आरसीएचओ डाॅ. खुषवंत खत्री ने बताया कि शुक्रवार को सीएमएचओ डाॅ. बिष्नोई ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया और दवा के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अंतरीदेवी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, लेकिन यहां दवा पहुंचने को लेकर संषय की स्थिति सामने आई, इस संबंध में षिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना भेजी जाएगी। इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राय काॅलोनी रोड का निरीक्षण किया, जहां पर पूर्व में वंचित रहे 20 से अधिक बच्चों का शुक्रवार को दवा पिलाई गई। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चैक का निरीक्षण किया, जहां प्रथम चरण में दवा नहीं पिलाने की जानकारी मिली। जबकि यहां शुक्रवार को दवा पिलाई गई। इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना गांधी चैक और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या चार का निरीक्षण किया गया, जहां सभी बच्चों को दवा पिलाई जाने की जानकारी मिली।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top