राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश
बाड़मेर.
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक की ओर से जिलेभर के शिक्षकों को दीपावली से पूर्व वेतन दिलाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक बाड़मेर को सौंपे गए ज्ञापन के बाद मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर आठों बीईईओ को दीपावली से पूर्व वेतन पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
संघ के जिला प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि संगठन के मांग पत्र पर गंभीरता के साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे ने जिले के बीईईओ बाड़मेर, बायतु, बालोतरा, चौहटन, धोरीमन्ना, शिव, सिवाना, सिणधरी को आदेश पंत्राक 15752 दिनांक 14.10.2013 जारी कर शिक्षकों, प्रबोधकों, प्रधानाध्यापकों, पैराटीर्चरों, विद्यार्थीमित्रों सहित शिक्षा विभाग के अधीनस्थ कार्मिकों को दीपावली से पूर्व अक्टूबर माह का वेतन, दीपावली बोनस, डीए एरियर, पीएल राशि के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी। साथ ही अतिरिक्त जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को आदेशित कर वांछित मांग अनुसार बजट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह भूरटिया ने दीपावली पर्व की महत्ता और आरंभिक दिवस में पर्व के मध्य नजर अभी से ही वेतन व्यवस्था सुदृढ़ करने की अपील की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें