एस्कॉर्ट कार पलटी,लेडी अफसर जख्मी
पाली।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाली दौरे में उनके काफिले की एक एस्कॉर्ट कार पलटने से एक लेडी पुलिस ऑफिसर सहित 4 लोग जख्मी हो गए।
इनमें सोजत की सर्किल ऑफिसर(सीओ) निर्मला बिश्नोई के सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें जोधपुर रैफर किया गया है। इस हादसे में सीओ के साथ दो कांस्टेबल और एक ड्राइवर भी जख्मी हुए हैं।
मुख्यमंत्री के काफिल में चल रही लेडी ऑफिसर की कार(तवेरा) का यह एक्सिडेंट नेशनल हाइवे नंबर-65 पर रोहट के समीप दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ। काफिला रोहट से पाली के लिए जा रहा था तभी कार असंतुलित होकर पलट गई। कार में सीओ निर्मला,दो कांस्टेबल और ड्राइवर मौजूद थे। फिलहाल,घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुरूवार को पाली दौरे पर हैं। गहलोत रामासिया गांव में आमसभा और पाली में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उद्घाटन सहित आदि आधा दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें