नई दिल्ली।
आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीडित लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ हुई वारदात के तीन दिन पहले आसाराम ने मेरठ की एक लड़की के साथ उससे भी ज्यादा भयानक घटना को अंजाम दिया था।
ये बात उन्हें उस लड़की के पिता ने उन्हें फोन कर बताया था लेकिन अब वो परिवार लापता है। पीडिता के पिता के मुताबिक उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि गुरूकुल में लड़कियां आपस में बातें करती थीं कि उस लड़की ने आसाराम के सामने समर्पण कर दिया है। अब तुम्हारी बारी है।
लड़कियां ये नहीं समझती थीं कि समर्पण का क्या मतलब है और लड़कियां किस तरह समर्पण करती हैं। लड़कियां आपस में बातें करती थीं कि समर्पण करने के बाद वह तो आसाराम की संचालक बन गई है तो किसी को सेवादार बना दिया गया है।
पीडिता के पिता ने कहा कि अगर शिल्पी का नारको टेस्ट करा दिया जाए तो आसाराम के बहुत से राज उजागर हो जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें