सच का सामना करने से डर रहा आसाराम 
अहमदाबाद। 
पुरूषत्व परीक्षण के लिए तैयार न होने वाला आसाराम लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने से भी इनकार कर रहा है।
यौन शोषण मामले की तफ्तीश कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सच सामने लाने के लिए आसाराम का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी शुरू की है। बताया जाता है कि इस बारे में जब आसाराम को बताया गया, तो उसने ये टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। उधर दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद से ही आतंकवाद निरोधक दस्ता मुख्यालय में बंद आसाराम को निर्दोष बताने वाला एक पेपर शुक्रवार को साधकों की ओर से शहर में बांटा गया।
इंटरनेशनल स्प्रिच्युअल ऑर्गनाइजेशन की ओर से प्रकाशित इस चार पृष्ठों के पेपर में "संतों पर झूठे आरोपों का पर्दाफाश" शीर्षक आसाराम और देश के संत समाज को बदनाम किए जाने की बातें लिखी गई हैं।

आसाराम से आमना-सामना कराने के लिए दोनों पीडित बहनों को गुरूवार सुबह सूरत से लेकर अहमदाबाद पहुंची एसआईटी की टीम गुरूवार देर रात तक चली पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह दोनों को लेकर सूरत रवाना हो गई।
दिल्ली से आसाराम के एक चेले धर्मेश को गिरफ्तार किया है। इसे आसाराम के बेटे नारायण साई को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद धर्मेश ने साई को पुलिस से बचाने के लिए शरण दी थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top