एक्सीडेंट से अपने आप बचाएगी कार
बार्लिन।
जल्द ही आपके पास एक ऎसी कार होगी जो कि सामने किसी अवरोध के आने पर खुद ही रास्ता बदल देगी।
अमरीकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने ऎसी तकनीक विकसित की है जिससे सड़क पर फर्राटे भरते समय कार खुद नियंत्रित होगी।
उन्होंने बताया इस तकनीक के अंतर्गत कार में तीन राडार, एक पराध्वनि सेंसर और एक कैमरा लगाया जाता है। इस प्रौद्योगिकी की सहायता से सड़क पर 650 फुट आगे की स्थिति का पता कार के अंदर लगी एक स्क्रीन पर चल सकेगा।
आपात स्थिति में यह तकनीक चालक को एक विशेष प्रकार की ध्वनि से सचेत भी करेगी। इससे पहले इस प्रकार की तकनीक बीएमडब्ल्यू, किएट, वोल्वो तथा फॉक्सवोगन जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी अपनी कारों में कर चुकी हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें