
ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 305 का लक्ष्य
पुणे।
टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रहे आरोन फिंच का विकेट लेकर युवराज सिंह ने टीम को बड़ी राहत दिलाई है। वहीं फिंच 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर निराशा के साथ पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 304 रन बना लिए तथा भारत को जीतने के लिए 305 का लक्ष्य दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी में कसावट करते हुए फिल हयूज के बाद अब शेन वॉटसन का अहम विकेट भी चटक लिया, फिंच के रूप में युवी को दूसरी सफलता मिली है। मैच के दोनों अहम विकेट वॉटसन और फिंच को युवी ने आउट किया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी दबाव में आ गई और टीम तू चल मैं आया की तर्ज पर फटाफट आउट होते चले गए।
इससे पहले भारत के साथ वनडे सीरीज का आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे के लिए टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पुणे के सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मैक्सवैल को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट की बादशाह रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शुरू होने वाली सात मैचों की सीरीज में भी अपना दबदबा बनाए रख रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखने की कोशिश करेगी।
भारत ने इस साल वनडे प्रारूप में बहुत अच्छे परिणाम हासिल किए। उसने 2013 के शुरू में पाकिस्तान से तीन मैचों की सीरीज गंवाई, लेकिन इसके बाद विश्व चैंपियन टीम ने लगातार सफलताएं हासिल की। अब उसका मुकाबला उस ऑस्ट्रेलिया से है, जिसे उसने फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज में 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान माइकल क्लार्क के बिना भारत दौरे पर आई है, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने राजकोट में एकमात्र ट्वंटी- 20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज में हार के बाद इंग्लैंड को वनडे में पराजित किया हो, लेकिन भारत को घरेलू परिस्थितियों में हराना बहुत मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम राजकोट में 200 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और इसलिए उसे अहसास हो गया है कि उसके लिए राह काफी कठिन होगा। भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने 35 गेंद पर 77 रन ठोककर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी थी। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारतीय मध्यक्रम का अहम हिस्सा रहा है और जिस तरह से उन्होंने ट्वंटी- 20 मैच में बल्लेबाजी की, उससे निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ गई होगी।
स्पिनर की कमी
ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण में प्रभावशाली स्पिनर की कमी है और ऎसे में भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर असर डालने के लिए उसके तेज गेंदबाजों को खास प्रदर्शन करना होगा। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाजों को लेकर थोड़ा चिंतित होंगे, क्योंकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और स्पिनर आर अश्विन ट्वंटी- 20 मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। धोनी के लिए विश्वसनीय रहे अश्विन ने राजकोट में दो ओवर में 41 रन, जबकि ईशांत ने चार ओवर में 52 रन लुटाए।
इसके कारण कामचलाउ विराट कोहली को गेंद सौंपनी पड़ी थी। भुवनेश्वर कुमार और आर विनय कुमार ने हालांकि तीन-तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। भारतीयों के लिए अच्छी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को छोड़कर कोई भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने बल्लेबाजों से अब अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहने की उम्मीद करेगी।
उसे कप्तान जॉर्ज बैली और चोटी के ऑलराउंडर शेन वॉटसन से बड़े योगदान की दरकार होगी। वॉटसन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ है।
अहम रहेगी ओस की भूमिका
मैच हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटे पहले शुरू होंगे, लेकिन भारतीय परिस्थितियों में ओस की भूमिका अहम होती है। बाद में गेंदबाजी करने पर स्पिनरों के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होगा। पहला वनडे मैच नवनिर्मित महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में होगा। इसमें पहला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के रूप में खेला गया था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर जो पिछले दो मैच खेले, उनमें जीत दर्ज की, जिससे साफ पता चलता है कि यहां की परिस्थितियों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहता है।
एक मैच पर ही ध्यान
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैली ने कहा, "हम एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान लगाएंगे। मैं शंृखला के परिणाम को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। मैं विजयी लय बरकरार रखने के बारे में भी नहीं सोच रहा हूं।"
टीमें-
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्ज बैली (कप्तान), जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, फिल हयूज, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, शेन वॉटसन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें