केनवास पर उतरे ग्रीन गणेशा
बाड़मेर
बाड़मेर सी सी डी यू के ग्यारह दिवसीय ग्रीन गणेशा केम्पेनिग के दुसरे दिन धरा के बाद केनवास पर ग्रीन गणेशा उतरते नजर आये बच्चो को भगवान गणेश के रूपों को उतरने को कहा गया और इसको सिर्फ हरे रंग में रंगने को कहा गया। हरा रंग कुदरत की हरियाली का प्रतीक हे और आज कुदरत को सहेजना आज की जरूरत हैं। इस अवसर पर सीसीडीयु के कन्सलेटेन्ट अषोकसिंह ने बताया कि सीसीडीयु विभाग की ओर से जल बचाओं अभियान के दौरान ग्रीन गणेषा केम्पेनिग के दुसरे दिन नन्हे मुन्नो ने गणेष भगवान को हरे रंग में उकेर कर प्रर्यावरण को सहेजने का सन्देष दिया। इस अवसर पर अषोकसिंह ने बच्चो को प्रकृति को सहजने की जरूरत है हमने अगर इसे समय रहते नही सहेजा तो आने वाले समय में पर्यावरण के भयावह स्थिति जिसका खामियाजा हम सबको भुगतना पडेगा। सिंह ने हरीयाली के महत्व को समझाते हुए बच्चो को प्रत्येक घर एक पौघा लगाने का सकल्प दिलाया। गौरतलब है कि विभाग की ओर से गणेष महोत्सव के 11 दिवसीय आयोजनो के तहत करीब 1500 पौधो के वितरण के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि आने वाले दिनो में 15 सितम्बर को आजाद युवा ग्रुप की ओर से आयोजित महाआरती के दौरान भी गो ग्रीन थीम पर कार्यक्रमो का आयोजन होगा। 11 दिनो तक चलने वाले कार्यक्रमो के दौरान विभिन्न पप्रतियोगिताओं के विजेताओं को गणेष उत्सव के समापन के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें