फ़िल्मी अदाज में फर्जी कॉल कर बैंक से छह लाख रुपये ट्रांफर, मचा हडकंप
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर में मंगलवार की रोज फ़िल्मी अदाज में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी काल के जरिये बैंक का G M बनकर बैंक अधिकारी को कॉल कर एक खाता नंबर देकर खाते में छ लाख रुपये का RTGS के जरिये ट्रांसफर करने को कहा। और सच्चाई जाने बिना एक बैंक कर्मी द्वारा उस खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब पैसे RTGS के जरिये ट्रांसफर छह लाख कर दिए बाद में जानकारी देने के लिए बैंक अधिकारी द्वारा कॉल जरिये सूचना दी की पैसा ट्रांसफर कर दिया तो सच्चाई सामने आई ,सचाई सामने आने के बाद बैंक में हडकंप मच गया। फर्जी कॉल पर पैसा ट्रांसफर की सूचना पुलिस और मुख्य शाखा प्रबंधक को दी गई ,बैंक अधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्यवाही करने का कहा जिस पर पुलिस कोतवाली ने मामला की गभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top