ग्रामदानी गांवो में ग्राम सभा के माध्यम से सर्व हिताय कार्य करे - ताम्बी

जैसलमेर में ग्रामदानी अध्यक्षों की हुई बैठक, सहयोग की भावना से कार्य करने की दी सीख
जैसलमेर, 10 सितम्बर
राजस्थान भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष रतनलाल ताम्बी ने कहा कि ग्रामदानी गांवों में ग्राम सभा सर्वोपरी है। उन्होने कहा कि ग्रामदानी अध्यक्ष को सर्व हिताय की भावना से कार्य कर अपनी अमिट छाप छोडनी चाहिए ताकि हर गांव का व्यक्ति उस ग्राम सभा की पालना करे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को ग्राम सभा मे निर्णय लेकर गांव के व्यक्तियों के हित में कार्य करने चाहिए।
भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष ताम्बी ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में ग्रामदानी गांवों के अध्यक्षों की बैठक में यह उदगार व्यक्त किये। बैठक में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह के साथ ही ग्रामदानी अध्यक्षगण उपस्थित थे।

सभी लोगो को न्याय प्रदान करे 

ताम्बी ने कहा कि विनोवा भावें की ग्राम स्वराज्य की कल्पना को साकार करने में ग्रामदानी अध्यक्षों को अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को न्याय मिले उस प्रणाली को अपनाते हुए ग्रामदानी गांवों में गतिविधियां करनी चाहिए। उन्होंने ग्रामदानी अधिनियम की पालना करते हुए भूमि के आवंटन की प्रक्रिया की पालना करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय मे जमीनों की कीमते बढने के कारण भूमि के विवाद ऐसे गांवों में बढ रहे है। इसलिए ग्रामदानी अध्यक्ष को अस्थाई भूमि आवंटन ही करनी चाहिए।

समस्याओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें

अध्यक्ष ताम्बी ने ग्राम सभा अध्यक्षों से कहा कि वे ग्रामदानी गांवों में जो भी समस्याएं है उसका पूरा विवरण बनाकर बोर्ड को प्रस्तुत करे ताकि बोर्ड स्तर एवं राज्य सरकार स्तर से जो भी संषोधन प्रावधानों में कराए जा सकते है उसकी कार्यवाही कराई जायेगी।

गोचर एवं ओरण भूमि पर न हो अतिक्रमण

उन्होंने कहा कि ग्रामदानी अध्यक्ष एवं ग्राम सभा का दायित्व है कि वे गांव की गोचर-ओरण भूमि की रक्षा करे एवं उस पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होने दे। यदि कोई व्यक्ति जबरदस्ती अतिक्रमण करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्तुत करे।

अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया चालू करेंगें

उन्होंने ग्रामदानी अध्यक्षों के चुनावों की चर्चा करते हुए कहा कि लम्बे समय से ग्रामदानी अध्यक्ष के चुनाव नही हो रहे है। इसके लिए बोर्ड पूरा प्रयास कर रहा है कि चुनाव प्रक्रिया की पालना के अनुरूप अध्यक्षों के चुनाव की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने आषा जताई की ग्रामदानी अध्यक्ष सर्व हिताय के रूप में कार्य कर ग्रामदानी स्वराज्य की पालना को बनाए रखेंगे।

पुख्ता भूमि आबंटन हो 

जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बोर्ड के अध्यक्ष ताम्बी से आग्रह किया की समरी सेटलमेंट के समय ग्रामदानी गांवों में जिन लोगो को बारानी भूमि आबंटित हुई थी उसकी पुख्ता आवंटन की कार्यवाही कराए। बैठक में ग्रामदानी गांवों के अध्यक्षों ने भूमि आवंटन के मामलों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने बताया कि ग्रामदानी गांवों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी ग्रामदानी गांवों में भूमि के मामलों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नही कर सकते है क्यों कि राजस्व का रिकार्ड ग्रामदानी अध्यक्ष के पास ही होता है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top