कल अजमेर में होंगे प्रधानमंत्री डॉ. सिंह
अजमेर।
किशनगढ़ हवाई अड्डे का शिलान्यास करने 21 सितम्बर को अजमेर आ रहे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। डॉ. सिंह अब शनिवार सुबह 11 बजे किशनगढ़ पहुंचेंगे और दोपहर 12.05 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
अध्यक्ष नहीं सचिव बैठेंगे
हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह और जनसभा के मंच पर भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष मंच पर नहीं बैठेंगे। नए कार्यक्रम के अनुसार अब उनकी जगह केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव मंच पर बैठेंगे।
चंद्रेश कुमारी आएंगी
किशनगढ़ हवाई अड्डे के शिलान्यास समारोह में शिरकत करने केन्द्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी भी आएंगी। प्रशासन को उनके आने का संकेत मिला है, हालांकि उन्हें मंच पर जगह नहीं मिलेगी। प्रशासन ने उनके बैठने और यात्रा की तैयारियां की है।
वरिष्ठ कांग्रेसी मंच से वंचित
अजमेर. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जनसभा के मंच से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. प्रभा ठाकुर, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा और शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जनप्रतिनिधि वंचित रहेंगे।
निर्धारित समय पर होगा कार्यक्रम
एसपीजी अधिकारियों ने प्रशासन को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही शिलान्यास और सभा की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। एसपीजी अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के समक्ष साफ किया है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही होता है इसलिए सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर ही शुरू किए जाएंगे। प्रशासन ने भी कांग्रेसी नेताओं और विधायकों को सभा में निर्धारित समय से पूर्व जनता को लाने का आग्रह किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें