नागर ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकार
जयपुर। 
दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का मेडिकल कराने के लिए इंतजार में बैठी सीआईडी को मंगलवार को खुद नागर ने फोन किया। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी वी.के.गौड़ को फोन कर नागर ने कहा कि जांच सीबीआई में जा रही है तो सीआईडी क्यों जांच कर रही है। 
नागर ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकारनागर ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि मैं बुधवार को नहीं आ रहा। सीआईडी की ओर से मेडिकल के लिए पेश होने को दिए नोटिस की मियाद बुधवार को पूरी हो रही है। समय सीमा समाप्त होने वाला यह तीसरा नोटिस है। नागर के नहीं आने पर आगे क्या कदम उठाए जाएंगे,इसको लेकर सीआईडी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। उनके बेटे का पत्र भी सीआईडी को मिला है, जिसमें नागर के दस दिन तक उपस्थित नहीं होने की बात कही है। पीडिता के जब्त कपड़ों पर मिले सीमन से मिलान के लिए नागर का मेडिकल कराया जाएगा।
साक्ष्यों से घिरे हैं,बहाना बना भूमिगत
उपलब्ध साक्ष्यों से नागर का बचाव मुश्किल लग रहा है। घटना के समय नागर और महिला की बंगले पर मौजूदगी मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से साबित हो चुकी है। आरोप के बाद नागर की ओर से पीडिता पर दबाव बनाया गया, इसका खुलासा भी वीडियो रिकॉर्ड में हो चुका है। इन सबका तोड़ तलाशने के लिए नागर को समय चाहिए। इसीलिए वह धार्मिक यात्रा का बहाना कर भूमिगत हो गए हैं। 
सीआईडी जांच रोकने का आदेश नहीं
सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। केंद्र से फिलहाल जवाब नहीं मिला है। हालांकि अभी तक सीआईडी के पास जांच रोकने को लेकर कोई आदेश नहीं आया है।


देरी के मायने
1.सीआईडी जांच को धीमा करने की चाल, पीडिता पर और दबाव बनाया जा सके
2.मामले को सुर्खियों से परे कर बचाव की कोशिश


फोन कॉल पर सवाल


1.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नागर द्वारा मंगलवार को किया गया कॉल उन्होंने अपने नंबर से किया या किसी अन्य से।
2.सीआईडी-सीबी क्या कॉल के आधार पर लोकशन ट्रेस करेगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top