चुस्त वर्दी ने बदली महिला पुलिसकर्मियों की बनावट!
भोपाल।
खाकी वर्दी प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों के सेहत की दुश्मन बन गई है। चुस्त डे्रस और बेल्ट लगाकर महिलाएं रोजाना 16 घंटे तक डयूटी पर तैनात रहती हैं। ऎसे में उनकी शारीरिक बनावट में बदलाव आ रहे हैं।
ऎसी वर्दी से प्रसव के दौरान प्रसूता और बच्चे दोनों के लिए गंभीर हो सकते हैं। इस बात का खुलासा भोपाल में पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण में हुआ। अब तक 166 महिला पुलिस कर्मचारी स्वास्थ्य परीक्षण करा चुकी हैं। इनमें तीस से अधिक की उम्र वाली 66 महिलाएं शादीशुदा हैं। इन सभी में इस तरह की शारीरिक समस्या सामने आई हैं। इन्हें नौकरी करते हुए आठ साल से ज्यादा समय हो चुका है। 18 से 25 वर्ष की महिला आरक्षक सलवार सूट पहनती हैं जिससे उनको ज्यादा दिक्कत नहीं होती।
सामान्य प्रसव के भी 6 माह बाद तक चुस्त कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस कारण सिजेरियन प्रसव की संभावना बढ़ जाती है। जांच कराने आई महिला पुलिसकर्मियों को अब अधिक रक्तस्त्राव की परेशानी हो रही है। डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर ने पेट दर्द, अतिरिक्त फैट की समस्या रखी। जब इनकी सोनीग्राफी और एक्सरे कराया तब साफ हुआ कि बेल्ट बांधने और चुस्त पेंट पहनने से जननांगों के आकार में परिर्वतन हो गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें