हेमाराम ने इस्तीफा वापस लिया
जयपुर।
रिफाइनरी की जगह को लेकर उठे बवाल के बाद मंत्री पद छोड़ने वाले हेमाराम चौधरी ने रविवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया।खासा कोठी में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव गुरूदास कामत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान के साथ हुई वार्ता के बाद हेमाराम ने इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की। बैठक के बाद हेमाराम ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देश और वरिष्ठ नेता शीशराम ओला का आग्रह टालना मेरे लिए संभव नहीं था।
यूं चला घटनाक्रम
24 जुलाई को बायतू में हुई बैठक के दौरान रिफाइनरी के मुद्दे पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और बायतू विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए। इसके बाद हेमाराम ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया, लेकिन स्वीकार नहीं किया गया। इसके बाद हेमाराम 9 अगस्त को जयपुर आए तथा अगस्त को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। 11 अगस्त को प्रदेश प्रभारी के साथ हुई बैठक के बाद इस्तीफा वापस लिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें