जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने शुक्रवार को उदयपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झाडोल के वरिष्ठ लिपिक मांगीलाल मेघवाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श््रीवास्तव के अनुसार गिरफ्तार बाबू ने पीडित से विकलांगता प्रमाण पत्र के एवज में 900 रूपए की रिश्वत ली।
ब्यूरो के अनुसार आरोपी ने परिवादी एवं विकलांग अधिकार संगठन झाडोल की सदस्य पिण्टू लाल,शांता देवी एवं सन्ता देवी से विकलांगता प्रमाण पत्र देने की एवज में पन्द्रह सौ रूपये की रिश्वत मांगी। बाद में मामला 1200 रूपए में तय हुआ। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजीव अमेटा नेपिण्टू लाल और शांता देवी को तो विकलांगता का प्रमाण पत्र दे दिया किन्तु सन्ता देवी को विकलांगता की श््रेणी में नहीं माना। बाद में परिवादी की शिकायत पर श््री मेघवाल को नौ सौ रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें