बाड़मेर हिस्ट्रीशीटर चन्द्र प्रकाश गिरफ्तार 
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले में जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा बाडमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे विषेश अभियान के दौरान पुलिस थाना धोरीमन्ना के स्थार्इ वारण्टी चन्द्रप्रकाष पुत्र श्री रूखमणाराम जाति जाट निवासी दुधु पुलिस थाना धोरीमन्ना जिसके खिलाफ अदालतान बाडमेर के विभिन्न कोर्टो के तीन स्थार्इ वारण्ट व दो गिरफ्तारी वारण्ट व एक जमानती वारण्ट जारी होने से राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय गठित टीम पाबुराम एचसी, पूनमचन्द कानि0, सवार्इराम कानि0, ओमप्रकाष कानि0, हरीराम कानि0, श्री अणदाराम कानि0 व श्री जसाराम कानि0 द्वारा रामजी का गोल स्टेषन पर को गिरफ्तार किया गया। उक्त षख्स थाना धोरीमन्ना का हिस्ट्रीषीटर है। जिसके विरूद्व कुल 11 प्रकरण पूर्व में दर्ज है। जो पिछले सवा साल से फरार है। जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है। जिसे आज दिनांक 14.08.2013 को अदालत श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर के समक्ष पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। तथा स्थार्इ मफरूर वारण्टी चंदासिंह उर्फ चंदनंिसह पुत्र काकांिसंह जाति जट सिक्ख निवासी चंदु खुर्द पुलिस थाना फूल जिला भटिण्डा पंजाब को थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी मय गठित टीम श्री पीराराम, श्री सवार्इराम कानि0 द्वारा को चौहटन चौराहा बाडमेर पर गिरफ्तार किया गया। उक्त मफरूर साल भर से फरार चल रहा था। जिसे आज जे.एम कोर्ट बाडमेर में पेष कर जेसी करवाया गया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top