बेटियां और पौधे धरती का श्रृंगार-मदनकौर
बाड़मेर
शहर की किसान कन्याछात्रावासमें शुक्रवार को बालिकाओं की मौजूदगी में पौधारोपण करते हुए जिलाप्रमुख मदनकौर ने कहा कि बेटियां पढ़ भी रही हैं और आगे भी बढ़ रही है, इनकी मौजूदगी में पौधारोपण हो रहा हैं।दोनो ंही परिस्थितियों सुखदायी हैं। बेटियों से दुनिया और पौधारोपण से धरती खुबसुरत लगती हैं। उन्होंने कन्या छात्रावास में तीन सौ बालिकाएं रहकर अध्ययन कर रही हैं। यह इनके अभिभावकों की बेटी के प्रतिलगाव की सोच को विकसित किया हैं इस अवसर पर इन्होंने बच्चियों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवायी। इस मौके पर छात्रावास के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चैधरी, फतेहसिंह चैधरी, वार्डन अमृतकौर चैधरी, कार्यकारिणी सदस्य रणवीरसिंह भादू, किसान छात्रावास व्यवस्थापक धर्माराम चैधरी एवं सोनाराम के जाट उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि छात्रावास वार्डन अमृतकौर चैधरी के निर्देषन में कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा पूर्व में भी 100 नीम के पौधे तैयार किये जा चुके हैं और अब विभिन्न प्रजातियों के 50 फूलदार पौधे रणवीर सिंह भादू की देखरेख में रोपित किये गये।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top