उत्तर भारत के कई शहरों में भूकम्प के झटके
चंडीगढ़। 
पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ और जम्मू में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। पंजाब के जालंधर, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला , शिमला,चंबा, लाहौल, कुल्लू और कांगरा जिले में सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके आए। इसका केंद्र बिंदु जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ क्षेत्र रहा।
उत्तर भारत के कई शहरों में भूकम्प के झटकेभूकंप की तिव्रता 5.4 बताई गई है। भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। 
इससे पहले भी 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तिव्रता 4.5 मापी गई थी। इसका केंद्र बिंदु कांगरा जिले में था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top