'घुसपैठियों से निपटने में सेना को खुली छूट'

नई दिल्ली/जम्मू। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर संघर्ष विराम के लगातार उल्लंघन व लद्दाख क्षेत्र में चीन के आRामक रूख पर रक्षा मंत्री एक एंटोनी ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं को हमारी सीमा में घुसपैठ करने वालों से निपटने की खुली छूट है।
भारत के पहले स्वदेसी विमानवाहक पोत आईएनएस विRांत की लॉन्चिंग के मौके पर एंटनी ने कहा,सीमा पर होने वाले घटनाRम से उचित तरीके से निपटने के लिए सेनाएं स्वतंत्र हैं। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में छह अगस्त को पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए पांच भारतीय जवानों के मामले को देखते हुए एंटेनी का बयान काफी महत्वपूर्ण है। इससे पहले भारत ने पुंछ में इस हमले के लिए कड़ा विरोध दर्ज कराया था। एंटोनी ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना की सहायता के बिना यह हमला संभव नहीं। उन्होंने संकेत दिया था कि इस्लामाबाद के साथ रिश्तों की समीक्षा की जाएगी।

पाक ने दो दिनों में पांच बार तोड़ा संघर्ष विराम -
जम्मू कश्मीर में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या पर भारत के कठोर रवैय्या अपनाने के बावजूद पाकिस्तान ने पिछले 48 घंटों में पांच बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। संघर्ष विराम का ताजा उल्लंघन सोमवार को सुबह पांच बजे पुंछ सेक्टर में किया गया।
इससे पहले रविवार को पाकिस्तान ने जम्मू जिले की कनाचक पट्टी में तीन अग्रिम चौकियों पर फायरिंग की। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। पुंछ जिले की बालकोट मेंढर अग्रिम पट्टी पर भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
जवान शहीद -
पाकिस्तानी सेना ने शुRवार को एलओसी पर सात घंटे में सात हजार राउंड गोलाबारी की थी। सांबा में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में घायल बीएसएफ जवान शहीद हो गया। इस जवान ने रविवार को एम्स में दम तोड़ दिया। एक और बीएसएफ कांस्टेबल सांबा में ही गोलीबारी में घायल हुआ।
इस साल 57 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन -
इस साल एक जनवरी से पांच अगस्त तक पाकिस्तान ने 57 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। यह इसी अवधि में पिछले साल के मुकाबले 80 प्रतिशत अधिक है।
6 अगस्त को की थी नापाक हरकत -
छह अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों की अगुवाई में 20 लोग 450 मीटर भारमीय सीमा में घुस आए थे। इन्होंने घात लगाकर पांच भारतीय सैनिकों की जान ले जी थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें