गोपा चोक विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र सिफ्टींग करें - जिला कलक्टर

फलसूण्ड बुस्टिंग स्टेषन से न हो अवैद्य पानी की चोरी 
जैसलमेर, 13 अगस्त/ 
जिला कलक्टर एन.एल मीना ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामीण एवं शहरी पेयजल व्यवस्था के प्रति चैकसी बरते एवं समय पर लोगो को पीने का पानी उपलब्ध कराए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता के क्रम में विद्युत कनेक्षन जारी करने की कार्यवाही करे।
उन्होंने ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फलसूण्ड में बुस्टिंग स्टेषन से होने वाली पानी चोरी की पुख्ता कार्यवाही करे एवं चोरी कर टैंकर ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् को निर्देष दिए कि वे विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर गोपा चोक से सिफ्टिंग किये जाने वाले वि़द्युत ट्रांसफार्मर के स्थान का चयन कर सिफ्टिंग की कार्यवाही तत्काल करें। उन्होंने इस कार्य में की गई देरी को गम्भीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिए कि वे अब इसमें ढिलाई नहीं बरते।
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत एवं सम सामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में ये निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

खराब नलकूपों को समय पर करें ठीक
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि खराब पड़े नलकूपों को समय पर ठीक करवा कर चालू करने की व्यवस्था करे। उन्होंने शहर में लीकेज पाईप लाईन को नियमित रुप से ठीक कराने के निर्देष दिए। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से बनी रहे इसके लिए अभियंताओं को फील्ड क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएडी काॅलोनी में पेयजल आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

मलेरिया रोग की हो पुख्ता रोकथाम
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि बरसात के कारण जिन क्षेत्रों में मलेरिया रोग फैलने की सम्भावना हो उस क्षेत्र को पूर्व में ही चिन्हित कर मलेरिया रोग के उपचार की प्रारम्भिक तौर पर पुख्ता व्यवस्था कर दे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 15 अगस्त से प्रारंभ की जाने वाली निःषुल्क जाँच योजना की पूरी तैयारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने सस्थाग्रस्त प्रसव में बढोतरी लाने के पूरे प्रयास करने एवं जननी षिषु सुरक्षा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा देय सहायता राषि का भुगतान समय पर हो इसकी प्रभावी माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिए।

चिकित्सालय में शौचालय के कार्य हो प्राथमिकता से
जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता नगर परिषद् को निर्देष दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में शौचालय के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की षिथिलता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने राष्ट्रीय पर्व पर सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने, ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों व मुख्य चैराहों पर लाईटिंग की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएडी काॅलोनी सडक मार्ग पर रात्रि में रोड लाईट की पुख्ता व्यवस्था कराने के निर्देष दिए। 

यात्रियों के लिए जुटाए व्यवस्था
जिला कलक्टर ने रामदेवरा मेले में यात्रियों की आवक को देखते हुए यात्रियों के लिए पानी, बिजली, मेडिकल इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

ये थे उपस्थित

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जी.आर सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी मीना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.डी.डी.खींची , सयुक्त निदेषक पशुपालन डाॅ. एस.एस मीना, सहायक अभियन्ता नगर परिषद् जय सिंह परिहार, अधीषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी महेन्द्र सिंह पंवार, अधिषाषी अभियन्ता जलदाय आर.के. शर्मा, मुकनेष व्यास उपस्थित थे एवं उन्होंने बैठक में अपने विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top