बाड़मेर कांग्रेस से टिकट के लिए सामने आए कई दावेदार
बाड़मेर
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को बाड़मेर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए ब्लॉकवार उम्मीदवारों के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई। सभी ब्लॉक अध्यक्ष पांच-पांच नाम जिलाध्यक्ष को भेजेंगे। जिले भर में कई उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है, जबकि सभी मौजूदा विधायकों ने भी अपनी दावेदारी जताई। सभी प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद जयपुर भेजे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक के सामने उम्मीदवारों ने दावेदारी की थी। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ब्लॉकवार आवेदन मांगे गए हैं।
बाड़मेर : विधायक जैन सहित 6 दावेदार
स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में दावेदारों ने आवेदन पेश किए। ब्लॉक अध्यक्ष गोरधनसिंह ने बताया कि विधायक मेवाराम जैन, नरेश देव सारण, नारायणसिंह पंवार, मूलाराम बेनीवाल, रिड़मलसिंह दांता व पीतांबरदास ने दावेदारी पेश की। ब्लाक ने सर्वसम्मति से मेवाराम का नाम तय किया है।
बायतु : कर्नल-प्रधान ने किया दावा
पर्यवेक्षक गोविंद थोरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए मौजूदा विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, बायतु पनजी के पूर्व सरपंच खेताराम चौधरी, आईदान चौधरी, लक्ष्मणराम चौधरी व हंसराज गोदारा ने आवेदन प्रस्तुत किए।
शिव: अमीन और शमा दावेदार
पर्यवेक्षक मूलाराम मेघवाल ने बताया कि राणासर में आयोजित बैठक में केवल अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खां का प्रस्ताव ही आया। वहीं राज्य श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद और प्रधान शमा खान ने भी अपनी दावेदारी पेश करने की बात कही।
चौहटन : पांच दावेदारों दिया आवेदन
ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी ने बताया कि विधायक पदमाराम मेघवाल, डॉ. मेघाराम गढ़वीर, सुरताराम मेघवाल, गीता देवी और भंवराराम मेघवाल ने विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक मुकेश जैन के समक्ष दावेदारी पेश की। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
गुड़ामालानी : हेमाराम के अलावा कोई नहीं
रिफाइनरी विवाद को लेकर इस्तीफे की पेशकश करने वाले हेमाराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र से किसी भी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की। धोरीमन्ना में आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक यज्ञदत्त जोशी के समक्ष सभी कार्यकर्ताओं ने एकमात्र हेमाराम का प्रस्ताव ही पेश किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें