पाकिस्तानी सैनिकों का हमला,5 जवान शहीद
श्रीनगर।
अभी तक तो पाकिस्तान के सैनिक संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रहे थे लेकिन इस बार तो पाकिस्तान के फौजियों ने हद पार कर दी। वे भारतीय सीमा में घुस आए और हमारे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य करने की कोशिशों को झटका लगेगा।
हमलावरों में शामिल थे आतंकी
रक्षा सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात पाकिस्तान फौजी भारतीय सीमा में घुसे। उन्होंने पुंछ सेक्टर की चक्का दं बाग की सरवा पोस्ट पर घात लगाकर हमला किया। पाक फौजियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए जबरदस्त फायरिंग की। इसमें बिहार रेजिमेंट के पांच जवाह शहीद हो गए। फायरिंग आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए की गई थी। खुफिया सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकी भी शामिल थे। गौरतलब है कि पिछले महीने जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा किया था।
संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा
हमले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने मामला उठाते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है,इसलिए रक्षा मंत्री एके एंटनी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बयान देना चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने भी रक्षा मंत्री के बयान की मांग की। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि रक्षा मंत्री बयान देंगे लेकिन सांसद तुरंत बयान की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
मोदी ने कहा,कब जागेगी सरकार
उधर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान का हमला अस्वीकार्य है। हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। चीन की घुसपैठ से लेकर पाकिस्तान का हमला। भारत सरकार सीमाओं की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। आखिर कब जागेगी सरकार?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें