पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी 

जयपुर। मानसून की सक्रियता के चलते शनिवार सुबह से राजस्थान के पूर्वी इलाकों में जारी बारिश के दौर के बाद मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार पूर्वी इलाके के कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। 
विभाग की सुबह 8.30 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। इसी बीच झुंझुनूं जिले में तेज बारिश की सूचना है। जिले के मलसीसर कस्बे में सबसे अधिक 137 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि झुंझुनूं में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। जिले में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे जमकर बारिश हुई। झुंझुनूं शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है और कई इलाकों से बिजली गुल हो गई है। उधर,मलसीसर इलाके में खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं। फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।

राजधानी में बारिश का दौर जारी
विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में राजधानी जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर वर्षा का दौर जारी रहा जिसमें जयपुर में 27.35 अलवर 34.86 दौसा 24.79 तथा सीकर में 25.89 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह कोटा में 35.48 बारां. 49.57 झालावाड 41.03प्रतापगढ 12.88 करौली 18.70 धौलपुर 17.43 तथा भरतपुर में 11.07 मिलीमीटर वर्षा हुई। 

30 फीसदी तक अधिक बारिश
इस बार प्रदेश पर मानसून कुछ अधिक ही मेहरबान है। राज्य में अब तक सामान्य वर्षा 172.46 मिलीमीटर के मुकाबले 220.60 मिलीमीटर बरसात हो चुकी हैं जो सामान्य से 27.91 प्रतिशत अधिक हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top