मिलाजुला बंद, भाजपा नेता भूमिगत
भरतपुर।
राजस्थान के भरतपुर में हुई गोपालगढ़ हिंसा प्रकरण में गिरफ्तारी की आशंका को देखते लगभग आधा दर्जन भारतीय जनता पार्टी के नेता भूमिगत हो गए हैं। शहर में सुबह से हो रही बारिश के कारण वैसे भी लोग शनिवार को अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
भाजपा ने अपने नेताओं को इस प्रकरण में फंसाने के विरोध में शनिवार को भरतपुर कस्बा बंद का आ±वान भी किया है।
भरतपुर में बंद का मिलाजुला असर
गोपालगढ़ प्रकरण में केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) के भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में शनिवार को बंद का मिलाजुला असर रहा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिगम्बर सिंह ने पार्टी के आह्वान पर भरतपुर बंद की पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि सभी बाजारों में प्रभावी असर है।
जानकारी के अनुसार बंद के दौरान शहर में दो-तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश होने के कारण भी बंद को मदद मिली लेकिन दोपहर बाद सभी बाजार खुलने लग गए।
गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल में इस प्रकारण में भाजपा विधायक अनीता सिंह,पार्टी के जिला अध्यक्ष भजन लाल सहित पांच नेताओं के खिलाफ नोटिश जारी करने के विरोध में प्रदेश भाजपा ने बंद का आह्वान किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें