कांग्रेस नहीं देगी क्रिमिनल्स को टिकट!
नई दिल्ली।
कांग्रेस क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले नेताओं को टिकट नहीं देगी। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि आपराधिक छवि वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएं।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि जिन नेताओं का क्रिमिनल बैकग्राउंड साबित हो चुका है और जिनके खिलाफ कोर्ट पहले ही आदेश पारित कर चुका है उन्हें पार्टी टिकट नहीं देगी। यह कदम कोर्ट के हालिया उन आदेशों के लिहाज से महत्वपूर्ण है जिनमें राजनीति में अपराधिकरण को रोकने की बातें कही गई थी।
राहुल गांधी ने कहा कि पांचों राज्यों में टिकट चयन के दौरान ब्लॉक स्तर के नेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि वे अपने विधायकों को अच्छे तरीके से जानते हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि उम्मीदवारों का चयन दिल्ली और राज्यों के पार्टी मुख्यालयों से नहीं होना चाहिए। बैठक में चुनाव के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की प्रक्रिया,कार्यक्रम और दिशानिर्देशों पर चर्चा हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रभारी बीके हरिप्रसाद,मध्य प्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश,राजस्थान के प्रभारी गुरूदास कामत और मिजोरम के प्रभारी एल,फलेरो शामिल हुए।
दिल्ली के चुनाव प्रभारी शकील अहमद देश से बाहर होने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सके। छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी के इंचार्ज सीपी जोशी,दिल्ली की स्क्रीनिंग कमेटी के इंचार्ज वी.नारायण सामी,राजस्थान की स्क्रीनिंग कमेटी के इंचार्ज अजय माकन,मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के इंचार्ज मधुसूदन मिस्त्री बैठक में मौजूद थे। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें