महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्या का समय बदला
बाड़मेर, 10 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले मंे चल रहे कार्याें के समय मंे बदलाव किया गया है। अब महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्याें का समय सुबह 9 से सांय 6 बजे तक होगा। इस दौरान एक घंटे का मध्यान्ह विश्राम दोपहर 12 से 1 बजे तक होगा।
जिला कलेक्टर भानूप्रकाष एटूरू ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देषानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें का समय सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक (एक घण्टे के मध्यान्ह विश्राम सहित) करने के निर्देष दिये गए है। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष दिए गए है। महात्मा गांधी नरेगा कार्याें के टास्क मंे दी गई 20 प्रतिषत की अतिरिक्त कटौती को भी समाप्त कर दिया गया है। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देष दिए गए है।
पद छोड़ने पर नहीं कटेगा संविदा कार्मिकांे का मानदेय
बाड़मेर, 10 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित संविदा कार्मिकांे से पंचायतीराज विभाग की कनिष्ठ लिपिक समेत विभिन्न भर्तियांे मंे चयनित होने के बाद नियुक्ति लेने एवं संविदा पद छोड़ने पर एक माह का मानदेय नहीं वसूला जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देष जारी किए है। इससे पहले संविदा षर्तों के अनुसार एक माह का मानदेय वसूलने अथवा एक माह पूर्व पद छोड़ने का नोटिस देने का प्रावधान है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय ईजीएस ने इस संबंध मंे निर्देष जारी किए है कि यदि वर्तमान मंे कार्यरत किसी संविदा कार्मिक का अभी कनिष्ठ लिपिक के पद पर किसी भी जिले मंे चयन नहीं हुआ है तो यथासंभव उसके स्थान पर नियमित कनिष्ठ लिपिक का पदस्थापन नहीं किया जाए। चयनित कनिष्ठ लिपिकांे का पदस्थापन सबसे पहले उन रिक्त पदांे पर किया जाए, जहां पर वर्तमान मंे कोई संविदा कार्मिक कार्यरत नहीं है। इसी तरह वर्तमान मंे कार्यरत किसी कार्मिक का चयन कनिष्ठ लिपिक के पद पर हो गया है एवं उसको नियुक्ति आदेष भी प्राप्त हो गया है तो उसके द्वारा अनुबंध समाप्त करने का निवेदन करने पर लिखित सहमति लेकर उसका तुरंत अनुबंध समाप्त कर दिया जाए। ऐसी स्थिति मंे संविदा कार्मिक को एक माह का अग्रिम नोटिस देने एवं एक माह का मानदेय जमा कराने की षर्त से छूट दी जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें