विदेश यात्रा से लौटने पर हुआ जिला प्रमुख का स्वागत

दो माह की विदेष यात्रा के बाद बाड़मेर लौटी जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने बताया कि अमेरिका में सड़क सुरक्षा संबंधित पुख्ता इतंजाम के साथ अमेरिकी नागरिक परिवहन नियमां की पालना करते है, इसकी वजह से सड़क हादसे बेहद कम होते है। भारत मंे खाद्य सुरक्षा अधिनियम अमेरिका में पहले से लागू है।

बाड़मेर, 28 जून। दो माह की विदेष यात्रा के उपरांत षुक्रवार को बाड़़मेर लौटने पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर का स्वागत किया गया। जिला परिषद मंे आयोजित समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल समेत कई अधिकारियांे एवं जन प्रतिनिधियांे ने श्रीमती मदनकौर का स्वागत कर षुभकामनाएं दी।
श्रीमती मदनकौर ने अमेरिकी प्रवास के बारे मंे बताया कि वहां पर मूलभूत सुविधाआंे के पुख्ता इंतजाम है। अमेरिका मंे कानूनी प्रावधानांे की पूरी पालना कराई जाती है। विषेषकर यातायात सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम है। इसकी बदौलत वहां पर बेहद कम सड़क हादसे होते हैं। अगर कोई वाहन चालक यातायात नियमांे की अहवेलना करता है तो दो माह के लिए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है। इसके बाद वह दो माह के लिए एक तरह से बेरोजगार हो जाता है। उनके मुताबिक भारत मंे भी यातायात संबंधित नियमांे की सख्ती से पालना करवाने की जरूरत है। जिला प्रमुख ने बताया कि अमेरिका मंे खाद्य सुरक्षा बिल पहले से लागू है वहां गरीब परिवारांे को खाने-पीने की वस्तुएं निःषुल्क उपलब्ध कराई जाती है। वहीं चिकित्सकांे को लेकर सरकार बेहद गंभीर है उनको लिखित रूप मंे काफी सारी सूचनाएं संपादित करनी पड़ती है। वहां पर चिकित्सकांे की भी कमी है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी काफी दयनीय है। वहां के बाजारांे मंे चीन निर्मित वस्तुआंे की बहुतायत है। इसके अलावा अन्य देषांे की वस्तुएं भी आमतौर पर दिखाई देती है। इससे पूर्व जिला परिषद मंे षुक्रवार सुबह जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर के पहुंचने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, अधिषाषी अभियंता बलवीरसिंह, अषोक गोयल सहायक अभियंता तेजाराम चैधरी, रामलाल हूडा, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़,नखताराम, एडवोकेट श्रीराम चैधरी,तेजाराम कोडेचा, जिला परिषद सदस्य नरसिंगाराम समेत कई लोगांे ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top