गहलोत ने किया160 मेगावाट गैस विद्युत परियोंजना चतुर्थ का शिलान्यास 
जैसलमेर, 8 जून
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जैसलमेर से 60 किलोमीटर दूर रामगढ में 160 मेगावाट गैस विद्युत परियोजना के चतुर्थ चरण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने भूमि पूजन कर इस परियोजना की नींव रखी एवं बटन दबाकर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस समारोह में ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू जल तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड रामगढ गैस थर्मल पॉवर स्टेशन के चतुर्थ चरण 160 मेगावाट के शिलान्यास करने से इस परियोजना में विद्युत उत्पादन में और बढोतरी होगी। इस चतुर्थ चरण परियोजना की 640 करोड रूपये की लागत आएगी एवं इससे 160 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। इसमें 110 मेगावाट ओपन साइकिल एवं 50 मेघावाट क्लोज साइकिल स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से प्रतिदिन 32 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। 
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के रामगढ गैस पॉवर प्लॉन्ट पहुचने पर ऊर्जा सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम एन.एम माथुर ने उनको सूत की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। प्रबंध निदेशक गुप्ता ने बताया कि इस चतुर्थ चरण गैस आधारित विद्युत परियोजना से गैस टरबाईन से अक्टूम्बर 2014 में 110 मेगावाट तथा स्टीम टरबाईन से मार्च 2015 तक 50 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ रेस्ट हाऊस में लोगो की जनसमस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रेस्ट हाऊस के सामने बने पण्डाल में बैठे लोगो से एक एक करके उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त किये। 
रेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऊर्जा सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेट किया। 
इस चतुर्थ चरण परियोजना के शिलान्यास समारोह में मुख्य अभियन्ता एन.सी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता शिविल एम.एल चौधरी के साथ ही परियोजना के अभियन्तागण उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के रामगढ हेलीपेड पर उतरने पर समाजसेवी किशन गिरी गोस्वामी, रेशमाराम ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने आकल में 400 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया
जैसलमेर, 8 जून/ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जैसलमेर के समीप आकल में 400 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने फीता काटा तथा पट्टिका का अनावरण का इस जीएसएस का उद्घाटन किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक शाले मोहम्मद, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर आदि साथ थे।
बिजली प्रसारण तंत्र के सुदृढ़ीकरण, उच्च गुणवत्ता की निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने और विद्युत छीजत में कमी लाने वाली इस परियोजना के ग्रिड सब स्टेशन पर 400/220 के.वी., 315 एम.वी.ए. क्षमता के दो ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये हैं। इस परियोजना पर कुल अनुमानित व्यय लगभग 430.60 करोड़ रुपये हुआ है।मुख्यमंत्री गहलोत एवं अतिथियों ने 400 केवी जीएसएस के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। आरंभ में विद्युत अधिकारियों ने सूत की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला,कृषि उपज मण्डी की पूर्व अध्यक्ष सुनीता भाटी, वयोवृद्ध समाजसेवी गाजी फकीर, सामाजिक कार्यकत्र्ता जनकसिंह, राणजी चौधरी, छोटू खां कंधारी, खटन खां सहित काफी संख्या में जन प्रतिनिधिगण,अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आकल हेलीपेड़ पर मुख्यमंत्री का स्वागत
आकल में 400 केवी जीएसएस लोकार्पण से पूर्व आकल स्थित वुड़ फॉसिल्स पार्क में बनाए गए हैलीपेड़ पर मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत की अगवानी संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा एवं पुलिस महानिरीक्षक डीसी जैन ने की। मुख्यमंत्री रामगढ़ से हेलिकॉप्टर द्वारा आकल पहुंचे। यहां क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व मंत्री का स्वागत किया।


अजा कन्या छात्रावास, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं पेयजल ट्रांसमिशन प्रणाली का किया लोकार्पण, बॉस्केट बॉल अकादमी का किया शिलान्यास
जैसलमेर, 8 जून/ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपनी एक दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दौरान जैसलमेर शहर में कई लोकार्पण एव शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काट कर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर विधिवत् लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण पर 8 करोड़ रुपये की लागत आई है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने नवनिर्मित महाविद्यालय के भवन का अवलोकन किया एवं कहा कि जैसलमेर में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का संचालन होने से यहां के स्थानीय विद्यार्थियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कन्या महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय स्तरीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के नवनिर्मित भवन के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया एवं वहां नवनिर्मित आवास कक्षाें का अवलोकन किया। जिले में पहली बार बने कन्या छात्रावास के निर्माण पर 1 करोड21 लाख 13 हजार रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। इस भवन में वार्डन क्वाटर, पेन्ट्री, छात्रों के लिए आवास कक्ष, डाईनिंग हॉल इत्यादि का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अनुसूचित जाति की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे इस आवासीय छात्रावास का लाभ ले सकें।

मुख्यमंत्री गहलोत ने गजरूप सागर फिल्टर प्लांट के पास इन्दिरा गांधी नहर मोहनगढ़ से जैसलमेर के लिए पेयजल ट्रांसमिशन प्रणाली का लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर किया। इस परियोजना पर कुल 8150 लाख रूपये व्यय किये गये हैं इस परियोजना का कार्य पूर्ण होने से जैसलमेर शहर की 70 हजार आबादी को नहर का मीठा पानी मिलेगा।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बास्केट बॉल अकादमी का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया एवं नींव रखी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2012-13 में जैसलमेर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की गई थी। इसके लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में बालक वर्ग की एक मात्र बास्केट बॉल अकादमी जैसलमेर में है।
शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह के अवसर पर ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, सांसद बाडमेर-जैसलमेर हरीश चौधरी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इन समारोह में सभागीय आयुक्त जोधपुर हेमन्त गेरा, पुलिस महानिरीक्षक डी.सी जैन, जिला कलक्टर एन.एल मीना, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के साथ ही बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, समाज सेवी रावताराम पंवार, कृषि उपजमण्डी समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भाटी,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला, मुल्तानाराम बारूपाल के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत शनिवार अपराह्न पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रामदेवरा के लिए रवाना हो गए। पुलिस लाईन हेलीपेड पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत को जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारियों द्वारा विदाई दी गई।

7 जनों को मोटराईज ट्राईसाईकिल प्रदान
जैसलमेर, 8 जून/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विशेषयोग्यजनों के लिए प्रारम्भ की गई मोटराईज ट्राईसाईकिल योजना का शनिवार को जैसलमेर से शुभारंभ किया। यहां हनुमान चौराहा स्थित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ क्षेत्र के सात विशेष योग्यजनों को यातायात आवागमन सुविधा के लिए मोटराईज ट्राईसाईकिल वितरित कर किया।
इनमें से प्रत्येक की लागत 57 हजार रुपए है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस योजना का लाभ पाने का आह्वान सभी पात्रजनों से किया।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि सरकार निशक्त एवं विशेष योग्यजनों को आत्म सम्मान प्रदान करने के लिए अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका इनको पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जैसलमेर में आयोजित भव्य समारोह के दौरान जिले के 7 विशेष योग्यजन व्यक्तियों को उनकी आवागमन सुविधा के लिए मोटर साईकिल प्रदान की। इनमें ललिता पुत्री रामगोपाल छंगाणी निवासी जैसलमेर, थईयात निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र कोजराज सिंह, हमीरा निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह, जैसलमेर निवासी मुरलीधर पुत्र भीखचन्द, पडियारी निवासी ईदे खां पुत्र हाजी खां, खेतोलाई निवासी आशा पुत्री बचनाराम और प्रभुपुरा(फलसूण्ड) निवासी रामूराम पुत्र ताजाराम को 57-57 हजार रुपये लागत की मोटराईज ट्राईसाईकिल प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने इन विशेष योग्यजनों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी समाज में आत्म सम्मान के साथ जीने का पूरा हक है एवं राज्य सरकार उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों को मोटर ट्राईसाईकिल मिलने से अब वे आसानी से अपनी यात्रा सुगुमतापूर्वक कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार निःशक्त जनों के लिए अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ जिले के विशेष योग्यजनों/निशक्त जनों को मिलेगा।
समारोह में ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जैसलमेर-बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह में नगर परिषद् के सभापति अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंर, जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवीिंसंह भाटी, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, मूल्तानाराम बारूपाल, कृषि उपजमण्डी समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भाटी, समाजसेवी रावताराम पंवार, सिन्धी मुसलमानों के धर्म गुरू गाजी फकीर,शंकरलाल माली, राणसिंह चौधरी, अमरदीन, अमीन खां, खटन खां, छोटू खां कंधारी, दिनेशपाल सिंह भाटी, मान सिंह देवड़ा के साथ ही जिले के अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
समारोह में सभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर एन.एल मीना, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बलदेव सिंह उज्ज्वल भी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि विशेष योग्य जनों को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए विश्वास योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध करवाकर अधिकतम 30 हजार रूपये की सहायता राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार चलन निःशक्तता से ग्रसित विशेष योग्य जनों के लिए25 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने की सौगात प्राप्त हुई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top