शोभायात्रा के साथ कल होगा भागवत कथा का आगाज
बाड़मेर। 
जटिया समाज व महिला मण्डल द्वारा स्थानीय जटिया समाज के हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आगाज आज सुबह 9 बजें भव्य शोभायात्रा के साथ होगा । 
जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाईवाल ने बताया कि रामविचार महाराज के श्रीमुख से 11 से 17 मई तक दोपहर 12.30 से 4.30 बजें तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन होगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमी बन्धु शरीक होगें। गोसाई ने बताया कि प्रातः 9 बजें गंगा मैया मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जटिया समाज के हनुमान मंदिर पहुंचेगी। उसके बाद दोपहर 12.30 बजें श्रीमद्भागवत कथा याज्ञ यज्ञ का आयोजन होगा। गोसाई ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियो का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top