मीठड़ा हत्याकाण्ड का चोथा आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर 
पिछले दिनो मिठड़ा मे गिरधरसिंह राजपूत की हत्या करने वाले चोथे आरोपी अशोक कुमार पुत्र सरदाराराम जाति जाट निवासी पनावड़ा को आज बलदेवनगर बाड़मेर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, के निर्देशानुसार नरेद्रसिह मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर तथा नाजिमअली वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन मे गठित विशेष पुलिस दल के प्रभारी ताराराम नि.पु. थानाधिकारी सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा पिछले दिनो मिठड़ा मे गिरधरसिंह राजपूत की हत्या करने वाले चोथे आरोपी अशोक कुमार पुत्र सरदाराराम जाति जाट निवासी पनावड़ा को आज बलदेवनगर बाड़मेर से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे हत्या के अहम सुराग के सम्बन्ध में तथा सरीक मुलजिमानों के सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही है। पूर्व में पुलिस रिमाण्ड़ पर चल रहे अभियुक्त किरताराम व कवराराम को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक अभिरषा में भेजा गया है। तीसरे अभियुक्त अचलाराम का आज पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है तथा चोथे अभियुक्त अशोक कुमार को कल न्यायालय में पेश किया जावेगा। दोनो अभियुक्तो से गहन पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा हत्या के अज्ञात मुलजिमानों का शीघ्र पता लगाकर चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर ब्लाईड मर्डर को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top