बाडमेर से पाक कैदी जोधपुर जेल में शिफ्ट 
बाड़मेर। 
पाकिस्तान की जेल में सरबजीत पर हमले के बाद उसकी मौत से उपजे तनाव के कारण जम्मू की कोटभलवल जेल में कैद पाक आंतकवादी पर हुए हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।
jodhpur jailआधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार को जैसलमेर व बाडमेर से एक-एक पाक क ैदी को जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में भेजा गया है। एक ईरानी नागरिक बेहेरोज पुत्र गुलाम अली को भी बाड़मेर जेल से जोधपुर कारागृह भेजा गया है। 
सूत्रों के अनुसार बाडमेर जेल में पाक कैदी खुदाबक्श पुत्रमामदीन जो गत 20 अप्रेल को बाडमेर जेल में लाया गया था तथा जैसलमेर सरहद पर घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी हयाग अहमद (52) पुत्र सहद अकबर को गत 22 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में जैलसमेर कारागृह भेजा गया था। 
इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से जोधपुर जेल भेजा गया है। इन कैदियों सहित अब जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में कुल 15 पाकिस्तानी कैदी हो गए हैं। इन कैदियों पर आतंक और घुसपैठ के आरोप हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top