नरेगा श्रमिकों को ईएफएमएस से होगा भुगतान 

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने श्रमिकों के 15 मई तक सीबीएम एवं पोस्ट आफिस आधारित खाते फ्रीज करने के निर्देश दिए। 
बाड़मेर, 03 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान ईएफएमएस के माध्यम किया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने नरेगा श्रमिकों सीबीएम आधारित एवं पोस्ट आफिस के खातों को 15 मई तक आवश्यक रूप से फ्रीज करने के निर्देश दिए है। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के आयुक्त एवं ासन सचिव ईजीएस अभय कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम समन्वयकों एवं जिला कलेक्टरों को जिला स्तर पर मोनेटरिंग करते हुए नरेगा श्रमिकों के खाते फ्रीज करने एवं भुगतान की व्यवस्था ईएफएमएस के जरिए करने के निर्देश दिए है। निर्देशों के अनुसार 15 मई तक नरेगा श्रमिकों के सीबीएम एवं पोस्ट आफिस के खाते आवश्यक रूप से फ्रीज नहीं करने पर जिला स्तरीय एमआईएस मैनेजर, परियोजना अधिकारी लेखा तथा पंचायत समिति स्तर पर एमआईएस मैनेजर तथा लेखा सहायक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। ऐसा नहीं होने पर जिला स्तरीय एमआईएस मैनेजर, संबंधित पंचायत समिति के एमआईएस मैनेजर तथा लेखा सहायक का अनुबंध समाप्त करने तथा नियमित रूप से कार्यरत परियोजना अधिकारी लेखा एवं पंचायत समिति पर कार्यरत लेखाकार के विरूद्व सीसीए नियमों के अनुसार कार्यवाही करने की जाएगी। 

महात्मा गांधी नरेगा की प्रविष्टियां एमआईएस पर करने के निर्देश 
बाड़मेर, 03 मई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वशर 201213 की समस्त प्रविश्टियां एमआईएस पर पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त एवं शासन सचिव ईजीएस ने दिए है। यह कार्यवाही 5 मई तक आवश्यक रूप से पूर्ण करने को कहा गया है। 
निर्देशों के अनुसार वित्तीय वशर 201213 के दौरान जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त सभी प्रकार के बिल/वाउचर की प्रविश्टि नरेगा साफ्ट पर अविलंब पूर्ण की जाए। इसी तरह वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक किए जा चुके समस्त प्रकार के भुगतान, अग्रिम आदि की प्रविश्टि भी अविलंब नरेगा साफ्ट पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। किसी प्रकार की प्रविश्टियां ोश रहने पर जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक,परियोजना अधिकारी लेखा, पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी एवं लेखा कार्मिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत से यह प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है कि वित्तीय वशर 201213 के दौरान प्राप्त/भुगतान किए गए समस्त प्रकार के बिल/वाउचर की प्रविश्टि एमआईएस पर कराई जा चुकी है एवं वित्तीय वशर 201213 के किसी प्रकार के बिल/वाउचर की प्रविश्टि एमआईएस पर शोष नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top