गोस्वामी छात्रावास में हशोर्ल्लास से मनाई गइ आद्यगुरू की जयन्ति , सैकडो गोस्वामी बन्धुओ ने की शिरकत 
बाडमेर 
गोस्वामी समाज और मठ मयिों के संस्थापक आद्यगुरू शंकराचार्य की वैशाख शुक्ल पंचमी तिथी के अवसर पर जयन्ति का आयोजन बुधवार को गांधी नगर स्थित गोस्वामी छात्रावास में भियाड मठ के महन्त मगनपुरी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित हुआ । 
जयन्ति समारोह का आगाज आद्यगुरू शंकराचार्य महाराज की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन के साथ पुश्प अर्पिर्त कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ो गोस्वामी बन्धुओं को सम्बोघित करते हुए भींयाड़ मठाधीश ने आद्य गुरू को भेख समाज का संस्थापक बताते हुए शांकराचार्य द्वारा आदिकाल में हिन्दु धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए स्थापित की गई गोस्वामी समाज की 52 मीयों की स्थापना व उददेश्यों पर प्रकाश डाला साथ ही गोस्वामी समाज को भगवाधारी हिन्दु धर्म सस्कृति का नेतृत्वकारी समाज बताते हुये समाज को आधुनिक युग मे संगठित रह कर शिक्षा के सहारे आगे बने की बात कही,तत्पश्चात आद्यगुरू प्रतिमा की आरती कर श्रद्घालु गोस्वामी बन्धुओ में प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही समाज के सर्वागीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई । 
जयन्ति कार्यक्रम मे तेजभारती सनावडा ,ईश्वर पुरी , साजनगिरी ,प्रहलादपुरी, चन्दनगिरी, रेखागिरी, आसुगिरी, मोतीभारती , मोहनपुरी, पोकरपुरी, नेमपुरी, किशनगिरी, नूतनपुरी गोस्वामी, लक्ष्मणपुरी नोखडा, एडवोकेट महेशगिरी, कान्तिगिरी, हनुमानपुरी, सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार रखे, जयन्ति समारोह में बाडमेर सहित दुर दराज के ग्रामीण अंचलो से सैकडों गोस्वामी बन्धुओं ने भेश प्रतीक धारण कर शिरकत की । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top