राजे का "रिक्शा",किराया 800 रूपए/किमी 
जयपुर। 
सुराज संकल्प यात्रा के बाद एक बार फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की यात्रा सवारी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बार राजे का जो वाहन चर्चा में है वो कोई आधुनिक साधन-सुविधाओं वाला रथ नहीं बल्कि मामूली सा साइकिल रिक्शा है। रिक्शा भले ही मामूली हो लेकिन इसका किराया सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। रिक्शे का किराया है 800 रूपए प्रति किलोमीटर। 
दरअसल,शनिवार को राजे राजस्थान बंद के समर्थन में जयपुर के परकोटा इलाके में पहुंची थी। यहां पूर्व योजना के अनुरूप उन्हें एक जीप में सवार होकर चांदपोल से बड़ी चौपड़ पहुंचना था,लेकिन मौके पर पहुंचते ही उन्होंने जीप की सवारी का विचार बदल दिया। तुरत फुरत में उनके लिए एक साइकिल रिक्शा किराये पर लिया गया। इसी रिक्शे पर सवार होकर वसुंधरा ने चांदपोल बाजार,छोटी चौपड़,त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पहुंची। यहां रिक्शाचालक को बतौर किराया राजे ने 1600 रूपए दिए।

दूरी 2 किलोमीटर,किराया 1600 रूपए
वुसंधरा राजे को चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक पहुंचाने के लिए रिक्शाचालक दिलशाद खान को बतौर किराया 1600 रूपए भुगतान किया गया। चांदपोल से बड़ी चौपड़ की कुल दूरी करीब 2 किलोमीटर है और इस हिसाब से रिक्शे का किराया 800 रूपए प्रति किलोमीटर हुआ।

दिलशाद की खुशी का ठिकाना नहीं
जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे जब बड़ी चौपड़ पहुंची तो रिक्शाचालक को किराया देने के लिए उन्होंने अपने आस-पास पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर देखा। इसी बीच एक कार्यकर्ता ने अपनी जेब से 1600 रूपए निकालकर राजे को दिए। राजे ने वो सारे के सारे रूपए रिक्शाचालाक दिलशाद खान को थमा दिए। इतने रूपए पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे दिलशान ने बताया कि उन्हें कभी सोचा भी नहीं था कि राजे उनके रिक्शे में बैठेंगी और मेहनताने भी इतना मिलेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top