कोर्ट ने पूछा,लड़की को क्यों मारा थप्पड़
नई दिल्ली। दिल्ली में पांच साल की मासूम से रेप के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाली लड़की को चांटा जड़ना पुलिस वाले को महंगा पड़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ में 65 साल की महिला की पिटाई के मामले को लेकर भी सख्त रूख अपनाया है। कोर्ट ने इस मामले में यूपी के मुख्य सचिव से सफाई मांगी है। अलीगढ़ में रेप के बाद 6 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी। बच्ची का शव कचरे में पड़ा हुआ मिला था।
शव मिलते ही ग्रामीण भड़क गए। पीडित परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस थाने के बाहर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वालों को पत्थर मारे। ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान 65 साल की महिला की जमकर पिटाई की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें