हिरण शिकार मामला: सुनवाई 25 तक टली 
जयपुर।
जोधपुर में काले हिरण शिकार प्रकरण की सुनवाई 25 मई तक टल गई। अदालत में सुनवाई के दौरान सलमान खान,नीलम,सैफअली खान सहित अन्य फिल्म कलाकार अदालत में पेश नहीं हुए। 
 black buck case hearing on Saturday in Jodhpur courtउल्लेखनीय है कि बीते दिनों मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान के अलावा अन्य फिल्म कलाकार अदालत में पेश हुए थे। अदालत ने आरोपियों को एनीमल प्रोटेशन एक्ट सहित अन्य धाराओं में आरोप सुनाए थे। आरोपियों के आरोपों को नकारने पर अदालत ने ट्रायल शुरू करते हुए गवाहों को अदालत में तलब किया था। 
शनिवार को जोधपुर की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अदालत में हाजरी माफी पेश की गई। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 25 मई तक टालते हुए गवाहों को तलब करने के आदेश दिए।

उधर,दारासिंह मामले में सुनवाई 3 को
दारासिंह मामले में आरोपी एडीजी एके जैन,एएसपी अरशद अली और नरेश कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई तीन मई को होगी। आरोपियों ने जस्टिस अजय रस्तोगी की अदालत में जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था,लेकिन मामले की गंभीरता के आधार पर सीबीआई ने समय मांगा। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई तीन मई तक स्थगित कर दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top