18 अप्रेल को सरेंडर करेंगे संजय दत्त 

मुंबई। मुंबई बम ब्लास्ट मामले में दोषी पाए गए अभिनेता संजय दत्त ने 18 अप्रेल को सरेंडर का तय किया है। ऎसे में वह अपने प्रोजेक्ट्स पूरे करने में लगे हुए है।
एक्टर के करीबी सूत्रों का कहना है कि संजय अपनी अटकी हुई सभी फिल्मों की शूटिंग 13 से 17 अप्रैल तक पूरी करना चाहते है। उन्होंने अपने प्रोड्यूसर्स से 13 तक शूटिंग पूरी करने के बारे में बात की। 
सूत्रों के अनुसार दत्त राजकुमार हिरानी की फिल्म "पी.के." की शूटिंग 13 तक पूरी कर सकते है। वहीं वे राजकुमार गुप्ता की "घनचक्कर" में कैमियो से पहले ही आउट हो चुके है। वे इस फिल्म में कैमियो करने वाले थे जो बाद में हटा दिया गया था। 

शूटिंग में जुटे संजय 

फिलहाल संजय टीपी अग्रवाल की "पुलिसगिरी" की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त है। अपूर्वा लखिया की "जंजीर" में वह अपने शेर खान के किरदार की शूटिंग पूरी कर चुके है। वहीं संजय करण जौहर के होम प्रोडक्शन की इमरान हाशमी,रणदीप हुड्डा और नेहा धूपिया स्टारर अगली फिल्म के कुछ सीन शूट कर रहे है। 

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी जिसमें संजय को सरेंडर करने के लिए 4 सप्ताह का समय दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top