बजट में बाड़मेर के साथ धोखा-प्रियका 
बाड़मेर 6 मार्च। 
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा नेत्री डॉ प्रियका चौधरी ने बजट में बाड़मेर की जनता के  साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के खजाना बाड़मेर से मिलने वाली रॉयल्टी से भरा है, इसे बावजूद भी राजस्थान सरकार ने बाड़मेर को बजट में कोई खास तवज्जो नही दी। चौधरी ने कहा कि सरकार ने बजट में करो में कोई राहत नही दी जिससे मंहगाई से त्रस्त आम जनता को कोई राहत नही मिली है। पि्रयंका ने कहा कि बाड़मेर में लगने वाली रिफायनरी को श्रेय वसुन्धरा राजे सरकार को जाता है। उन्होने कहा कि वसुधंरा राजे ने अपनी सरकार े कार्यकाल में ही रिफायनरी के  लिए पैेज की घोषणा कर दी थी, लेकिन गहलोत ने जानबूझ कर रिफायनरी को पांच साल तक लटकाए रखा। बजट को चुनावी झुनझुना बताते हुए कहा कि बाड़मेर में मेडीकल कॉलेज की घोषणण को कोई भरोसा नही है, क्योकि सरकार ने अपने स्तर पर बजट की कोई घोषणा नही की है। पि्रयंका ने कहा कि जब तक डीएनपी का मुद्दा नही सुलझता है जब तक गडरारोड क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं को मूर्त रूप देना मुश्किल है। लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नही उठा रही है। गुड़ामालानी और चौहटन े गांवो को नर्मदा े पानी की घोषणा की बात करते हुए पि्रयंका ने कहा कि वसुन्धरा राजे पांच साल पहले नर्मदा े पानी को राजस्थान में ले आयी थी। इन पांच सालो में लोगो तक पानी पहुच जाना था लेकिन गहलोत सरकार अब उस पानी को इन गांवो तक पहुचाने की योजनाएं बना रही है। पि्रयंका ने कहा कि अब जब सरकार े पास समय ही नही बचा तो योजनाओं की घोषणा करने का क्या मतलब। पि्रयंका ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगो पर भी ध्यान नहीं दिया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top