डॉ. चौधरी ने किया दौरा 

बाड़मेर,
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मृदुरेखा चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का मगलवार को दौरा करके किसानों से रूब-रू होते हुए विभिन्न समस्या की जानकारी ली। अचानक आई तूफानी बरसात व बरसात के साथ में ओले पड़ने से रबी की फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। क्यों कि आकाश से पड़ी इस आफत से किसान पूर्णतया अनभिज्ञ थे इस कारण रबी की फसलें चौपट हो गई है। इसी प्रकार की किसानों की फसलों का आंकलन व अन्य समस्याओं की जानकारी के लिए डॉ. चौधरी ने जालीपा, ऊण्डखा, कूर्जा, रडवा, बालेरा, तारातरा मठ, डूगेरों का तला, हाथीतला, सनावड़ा, मण्डो का तला, फूसानियों का तला, जाखड़ों की ़ाणी समेत अन्य कई गांवों का दौरा किया और किसानों को दिलाशा देते हुए यथासम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top