विधायक की पिटाई,बीवी से छेड़खानी
पटना।
बिहार से भाजपा विधायक शिवेष कुमार और उनकी पत्नी की ट्रेन में पिटाई की गई। यही नहीं विधायक की पत्नी से छेड़खानी भी की गई। कुमार का छह माह का बेटा भी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवेष कुमार अपनी पत्नी के साथ दानापुरा-हावाड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। एसी-2 कोच में रेलवे के कर्मचारियों ने उनकी पिटाई कर दी। शिकायत के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है।
ट्रेन में चढे 17.18 लोगों का ग्रुप वहां बैठ गया। वे अश्लील बातें करने लगे। मेरी पत्नी ने विरोध किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद मेरी पत्नी ने टीटीई जितेन्द्र सिंह को शिकायत की। उन्होंने कहा कि सभी रेलवे स्टॉफ के हैं। कोई दिक्कत नहीं होगी। ट्रेन जब पटना साहिब स्टेशन से निकली तो उन्होंने हमारी शराब की बोतल उठा ली और शराब पीने लगे।
जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरी पिटाई कर दी। उन्होंने व्हिस्की मेरी पत्नी के मुंह पर फेंक दी। उन्होंने जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों को फोन किया और कहा कि एक परिवार को मोकामा स्टेशन पर मारना है। इसके बाद मैंने किसी तरह अलार्म चैन को खींचा।
ट्रेन रूक गई तो वे लोग और उग्र हो गए। ट्रेन रोकने से गुस्साया एक और टीटीई अखिलेश कुमार वहां आ गया। उसने मेरे साथ हाथापाई शुरू कर दी। वे लोग ज्यादा संख्या में थे इसलिए किसी यात्री ने बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। इस बीच मेरी पत्नी ने समझदारी दिखाते हुए महिला हेल्पलाइन पर नंबर डॉयल किया।
इस बीच ट्रेन शुरू हो गई। ट्रेन जब खुसरपुर स्टेशन पहुंची तो कुछ पुलिस वाले आए। वे डिब्बे में आए और दो को पकड़ लिया। इनमें मुज्जफरपुर का टीटीई पंकज कुमार सिन्हा और राजेन्द्र नगर के बुकिंग क्लर्क सौरभ सिंह शामिल थे। अन्य रेल कर्मचारी भाग गए। इसके बाद भक्तियारपुर स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया। उन्होंने फरार कर्मचारियों की तलाश की लेकिन वे नहीं मिले।
शिवेष कुमार का आरोप है कि टीटीई और पुलिस ने स्थिति को जानते हुए भी हमारी मदद नहीं की। रेलवे स्टॉफ का कहना है कि बदमाश स्टॉफ के पास सही टिकट नहीं थे। वे अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे। शायद ऎसा टीटीई की मदद से हुआ होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें