मरू महोत्सव 2013 मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए ये होंगे मापदण्ड 

जैसलमेर, 
विख्यात मरू महोत्सव 2013 के प्रथम दिवस 23 फरवरी को आयोजित की जाने वाली रौचक मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित किये गये है। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमान मल आर्य ने बताया कि मिस मूमल प्रतियोगी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी आवश्यक है। जन्म प्रमाण पत्रा/विधालय का प्रमाण पत्रा सलंग्न करना होंगा। 
सहायक निदेशक आर्य ने बताया कि मिस मूमल प्रतियोगी अविवाहित होनी चाहिये एवं कोहनी के ऊपर वाला चूड़ा पहने हुए नहीं हो। प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगी। ॔मिस मूमल॔ प्रतियोगी राजस्थान की मूल निवासी होना आवश्यक है। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम रहेगा। 

जैसलमेर में मरू महोत्सव 2013 मरूश्री प्रतियोगिता के लिए ये होगे मापदण्ड 
जैसलमेर, 19 फरवरी/ जग विख्यात मरू महोत्सव 2013 के प्रथम दिवस 23 फरवरी को आयोजित की जाने वाली सबसे आकर्षक मरूश्री प्रतियोगिता के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित किये गये है। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमान मल आर्य ने बताया कि मरूश्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी व्यस्क होने आवश्यक है। न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो प्रमाण पत्र सलंग्न करना होगा। 
सहायक निदेशक आर्य ने बताया कि ॔मरू श्री॔ प्रतियोगी की लम्बाई 5 फीट 6 इंच से कम नहीं होनी चाहिये। ॔मरू श्री॔ विजेता मेले के तीनों दिवस तक मरू श्री पोशाक में उपस्थित रहेगा एवं उसे विभाग द्वारा अनुबंधित फोटोग्राफ्रों से विभिन्न स्मारकों, हवेलियों आदि पर फोटो खिंचवाना होगा। प्रतियोगी को शोभा यात्रा में भाग लेना आवश्यक होगा। प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। ॔मरू श्री॔ प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम रहेगा। 

जैसलमेर में मरू महोत्सव 2013 साफा बान्ध प्रतियोगिता के लिए ये होगे मापदण्ड 
जैसलमेर, 19 फरवरी/ जग विख्यात मरू महोत्सव 2013 के प्रथम दिवस 23 फरवरी को आयोजित की जाने वाली साफा बांध प्रतियोगिता के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मापदण्ड निर्धारित किये गये है। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमान मल आर्य ने बताया कि साफा बान्ध प्रतियोगिता में प्रतियोगी को स्वच्छ एवं पारम्परिक पोशाक में स्टेज पर पहुंचना आवश्यक होगा। 
सहायक निदेशक आर्य ने बताया कि प्रतियोगी को जैसलमेर शैली का ही सांफा बांधना होगा। सांफा पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा जो प्रतियोगिता पूर्ण होने पर वापिस लौटाना होगा। प्रतियोगी को शोभा यात्रा में भाग लेना आवश्यक होगा। प्रतियोगी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व आवास सुविधा देय नहीं होगी। आवेदक को अतिरिक्त फोटो देना होगा। पूर्व प्रथम विजेता सम्मिलित नहीं हो सकेगा। ॔साफा बांध॔ प्रतियोगी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम रहेगा। 

जिला बाल कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को सम्पन्न 
जैसलमेर, 19 फरवरी/ जिला बाल कल्याण समिति की बैठक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मोदी ने बताया कि पिछले कुछ समय से पोकरण, सम, व खुहड़ी क्षेत्रों से बालश्रम अधिनियम की धज्जियां उड़ाने एवं जवाबदेह लोगों के बेफिक्र रहने की बात प्रकाश में आई हैं। उन्होनें बैठक के दौरान समिति सदस्य प्रेमप्रकाश सेवक, अमीन खां, भगवती तंवर एवं तुलछी देवी से गहन चर्चा के पश्चात जिले के सभी थानों, श्रम विभाग व चाईल्ड लाईन को बालश्रम रोकने के लिए कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में आज इस बात पर भी चर्चा हुई कि जनवरी माह में दिए गए पत्रा पर तीनों थानों ने न तो कोई कार्यवाही की व न ही पत्रा का जवाब तक दिया। समिति द्वारा थानाधिकारियों के इस कृत्य को अत्यन्त गम्भीरता से लिया गया है, और तीनों थानाधिकारियों को कारण बताने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंषा के लिए लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य राजमार्ग पर, वर्कशॉपों में, होटलों पर बालश्रमिक धड़ले से कार्य करते दिखाई दे रहे है, किन्तु न जाने क्यों पुलिस विभाग, श्रम विभाग आदि को वे श्रमिक एवं नियोक्ता नजर नहीं आते। बाल कल्याण समिति से चर्चा के दौरान पूर्व सदस्य बालकृष्ण जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज थानवी, श्रम विभाग की ओर से एन.के. शर्मा, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पीराराम एवं चाईल्ड लाईन से योगेन्द्र राय तथा समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। समिति ने पुनः दोहराया कि बाल श्रम एवं भू्रण हत्या के मामलों में जिम्मेदार विभागों को अब तैयारी कर लेनी चाहिए कि चूंकि समिति स्वयं प्रथम श्रेणी न्याययिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदत्त एवं संवैधानिक समिति हैं, अतः निर्देशों की अवहेलना अपने आप में अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए पर्याप्त कारण मानी जायेगी। 
बैठक के उपरान्त सभी पुलिस, श्रम एवं शिक्षा विभाग, चाईल्ड लाईन आदि को ऐसी पुनरावृति ना हो, इसकी ताकीद की गई। 

जिला स्तरीय विशाल किसान मेला बुधवार को 
जैसलमेर, 19 फरवरी/ कृषक भाईयों को जानकर हर्ष होगा कि आत्मा एवं आईएनएसआईएमपी योजनान्तर्गत 20 फरवरी, बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय विशाल किसान मेले का आयोजन कार्यालय उपनिदेशक कृषि (वि.) जिला परिषद्, रामग़ रोड़, जैसलमेर में किया जायेगा। मेले के मुख्य अतिथि बाड़मेरजैसलमेर सांसद श्री हरीश चौधरी के एवं जिला प्रमुख श्री अब्दुल्ला फकीर की अध्यक्षता, जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा शुचि त्यागी के विशेष आतिथ्य में आयोजित इस किसान मेले में कृषकों को कृषि विभाग, उद्यान,पशुपालन,डेयरी,हाईटेक उद्यानिकी फसलें, सहकारीता एवं कृषक हित में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जायेगी। 

परियोजना निदेशक आत्मा एवं उपनिदेशक कृषि, (विस्तार) जिला परिषद जैसलमेर ने यह बताया कि केन्द्रीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी अजमेर के निदेशक डॉ. बलराजसिंह विभिन्न मसाला फसलों में विशेष कर जीरे की फसल पर अपना व्याख्यान देंगें, एवं डॉ. प्रकाशसिंह शेखावत वैज्ञानिक राज. कृषि विश्व विधालय बीकानेर के द्वारा बाजरा फसल की उन्न्त खेती एवं उत्पादों पर व्याख्यान देंगे साथ ही किसानों के ज्ञान वृद्धि के लिये विभिन्न प्रकार की उर्वरक,बीज,बूंदबूंद सिंचाई कीटनाशक दवा, सौलर पम्प, फव्वारा,ट्रेक्टर एवं उन्न्त कृषि यंत्राो की प्रर्दशनियाँ लगाई जायेगी। 

उन्होंने बताया कि मेले में फल, फूल एवं सब्जी उत्पादन किसानों के प्रतियोगिता का आयोजन किया भी जायेगा। जिसमें प्रविष्ठियां प्रातः 11 बजे तक मेला स्तर पर ली जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। किसानों की फसलों से संबंधित समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मौके पर किया जायेगा। जिले के किसानों से आग्रह है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठायें। 

उचित मूल्य आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 27 फरवरी बुधवार को 
जैसलमेर, 19 फरवरी/ तहसील पोकरण की रिक्त उचित मूल्य दुकानदारों को आवंटित करने बाबत उचित मूल्य आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। 
जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास द्वारा जारी की गई नवीन बैठक सूचना के अनुसार उक्त बैठक राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोरम पूरा न होने के कारण पूर्व में यह बैठक स्थगित की जाकर अब 27 फरवरी बुधवार को दोपहर 2:30 बजे तहसील कार्यालय पोकरण मे आवंटन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top