पतंगों से ढका प्रदेश का आसमां
जयपुर।
शहर में पिछले कई दिनों से गूंज रहा "वो काटा" का शोर सोमवार को परवान पर रहा। पूरा शहर छतों पर और आसमां पतंगों से ढका रहा। बच्चे-बड़े सभी मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में मशगूल रहे। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। हालांकि,कमजोर हवा ने पतंगबाजी को थोड़ा प्रभावित किया लेकिन "वो काटा...वो मारा..." का जोशिला दौर देर शाम तक जारी रहा।

पयर्टकों ने जलमहल पर उड़ाई पतंगPhoto: मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाये

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आमेर रोड पर जलमहल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। यहां पतंग-चरखी प्रदर्शनी के साथ पर्यटकों के बीच नि:शुल्क पतंगे बांटी गई। यहां जयपुर के नामचीन पतंगसाज बाबूखान भी मौजूद रहे। हालांकि हवा कमजोर रहने की वजह से पर्यटक बाबूखान की पतंगबाजी का लुत्फ नहीं उठा पाए।


पतंगबाजी ने 25 को पहुंचाया अस्पताल

सवाई मानसिंह अस्पताल के एमर्जेसी में पतंगबाजी के चक्कर में घायल लोगों की भीड़ लगी रही। एक के बाद एक करीब दो दर्जन से अधिक घायल अस्पताल पहुंचे। कोई पंतग उड़ाते हुए छत से गिर पड़ा तो कोई राह चलते मांझे से नाक या गला कटा बैठा। जख्मी लोगों में सबसे अधिक संख्या बच्चों की रही। हालांकि कई मामलों में इलाज के बाद घायलों को तुरंत छुट्टी दे दी गई।

जोखिम में रही राहगीरों की जान

राह चलते दुपहिया वाहन चालकों के मांझे से गर्दन एवं अंगुली कटने के भी कई मामले सामने आए। एक दुपहिया वाहन चालक मांझे से गला कटने के बाद लहूलुहान हालत में एसएमएस पहुंचा,जिसकी चिकित्सकों बड़ी मुश्किलों से जान बचाई। इसी तरह करीब दो दर्जन मामलों में राहगीर अस्पताल पहुंचे

कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल से स्टूडेंट गिरी

राजस्थान यूनिवर्सिटी कैम्पस स्थित कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में पतंग उड़ा रही एक स्टूडेंट्स छत से गिरने से जख्मी हो गई। हॉस्टल वार्डन के अनुसार मकर सक्रांति के अवसर सभी गर्ल्स छत पर पतंग उड़ा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से कथित लड़की छत से गिर गई।


पतंग लूट पर झगड़ा,3 सिपाही जख्मी

कोतवाली थाना इलाके में सोमवार दोपहर को पंतग लूटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में तीन पुलिसकर्मी सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पतंगबाजी के दौरान हुआ यह झगड़ा दोनों पक्षों के बीच पथराव तक पहुंच गया। इलाके में माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी के अनुसार भिंडो के रास्ता में तेज म्युजिक बजाने और पंतगबाजी को लेकर दो पक्ष आपस भिड़ गए। झगड़े में बात इतनी बढ़ गई कि आपस में पथराव श्ुारू हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उग्र लोगों ने पथराव किया। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी के साथ करीब आधा दर्जन लोगा घायल हो गए।

घायल पक्षी मिले तो यहां करें फोन -

पतंगों की डोर में उलझकर घायल होने वाले पक्षियों के इलाज के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों की ओर से घायल पक्षी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट व राजस्थान जनमंच के घायल पक्षी सहायता अभियान के अन्तर्गत रविवार को मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने केंद्रीय हेल्पलाइन नम्बर का लोकापर्ण किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top