पहले पानी ने मारा, अब पानी के लिए मारामारी
कई महिनो से बिजली भी गुल
बाड़मेर 3 जनवरी। वर्ष 2006 की 19, 20 व 21 अगस्त को कहर बरपाने वाले दिनो से अब तक अश्क बहाने वाले मलवा एक बार फिर उस तबाही का आधार बनने वालो पानी े कहर में है। हालांकि बीतो दिनो में बाठ की वजह से मलवा पहचाना जाना जाता था और आज इसी गांव में पानी े लिए मारामारी है। बीते कई महिनो से ना तो यहा पानी की आपूर्ति हुई है, और यहा तक कई महिनो से यहा बिजली भी गुल है। यहा े रहवासी अब तक उपरवाले े कहर से उबरे नही कि अब राज की उदासिनता इन्हे बेहाल कर चुकी है। इलो में बीपीएल सवेर हो चुका है लेकिन राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना यहा अपना वजुद भी नही बना पाई है।
भारतीय जनता पार्टी े प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली ने बताया कि रेगिस्तान में बाढ े चलते देश भर में चर्चा में आया मलवा इन दिनो फिर आहत है और उसकी वजह फिर से पानी है। मलवा में जहां बीते कई बरसो से पानी की किसी तरह की आपूर्ति नही हुई। वही बीते दो माह से महज दो उपभोक्ताओं े विद्युत बिल ना भरने े चलते गांव में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। इतना ही नही जिले भर में जहा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना े तहत विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है जबकि मलवा को माडल गांव घोषित किये जाने े बावजूदय यहा योजना अभी तक शुरू भी नही हो पाई है। अली ने बताया कि इस गांव में इन हालातो े बावजूद प्रशासन एवं सरकार द्वारा किसी तरह से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस पूरे हालातो को लेकर अली े नेतृत्व में मलवा े कई ग्रामीणो ने कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित और विधायक मेवाराम जैन से मुलाकात कर अपनी बात रखी। हालांकि दोनो ने हालातो पर तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक े हालातो को लेकर ग्रामीणो में राज े प्रति रोष है।
सर्द रातें और पानी का सितम :- एक तरफ तेज सर्दी े चलते पूरा देश अपने आपको गर्म लिबास में छिपा रहा है वही मलवा में इन सर्द रातो में पानी े लिए लम्बा सफर तय करना पड़ रहा है। पानी की कमी े चलते जहां यहां े लोगो को सुबह चार पांच बजे पास े सुरा, नांद, बिशाला और इन्द्रोई गांवो तक का सफर तय करना पड़ रहा है जिसे चलते उन्हे भारी मुशकिलात का सामना करना पड़ रहा है। एक ग्रामीण मौलवी अरबाब अली ने बताया कि यहा पानी सही मायने में मुश्किलात खड़ी कर रहा है। वही अन्य ग्रामीण मजीदखान, नवाब खान, काजी खान े मुताबिक बाड़मेर विधायक और कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित से मुलाकात कर अपनी इस समस्या से अवगत करवाया है साथ ही उन्होने यह भी बताया कि मानी को लेकर चल रहे लम्बे सफर में बढ चुकी सर्दी बेहाल कर रही है और इस सफर में कई बच्चो े साथ चलने े चलते उनकी तालिम भी प्रभावित हो रही है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें