महात्मा गांधी नरेगा में 9 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
बाड़मेर,
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले बाड़मेर,सिवाना एवं चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 9 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति में 461.38 लाख,सिवाना पंचायत समिति में 238.34 तथा चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 182.44 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। बाड़मेर पंचायत समिति की बूठिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 42 कार्य स्वीकृत किए गए है। प्रत्येक टांका निर्माण कार्य पर 1.45 लाख रूपए व्यय होंगे। इसी तरह बूठिया ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क डामर रोड़ से अमलाणियो की ाणी 14.97 लाख तथा ग्रेवल सड़क डामर रोड़ से अमराणी समेजा के लिए 8.79 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। जालीपा ग्राम पंचायत में 28 टांका निर्माण, ग्रेवल सड़क निर्माण भीलों की बस्ती से गेहूं जालीपा रोड़ तक 7.75 लाख, गे्रवल सड़क निर्माण राउप्रावि सोमाणियो की ाणी से पाबूसरी तक 14.25 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण पशुवाड़ा आंगनवाड़ी केन्द्र से होते हुए राउप्रावि गेहू तक 6.62 लाख कुल 64.42 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह गरल ग्राम पंचायत में एप्रोच सड़क धनोणी बेनिवालो की ाणी 7.40 लाख, ग्रेवल सड़क निर्माण डामर सड़क सुथारो का तला से नक्लाणी सुथारो की ाणी 9.60 लाख, ग्रेवल सड़क ओपनवेल से खुडासा सरहद वाया थोरियो की ाणी तक 13.45 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
गुगरवाल ने बताया कि भाचभर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क लेसुआ से सुवाड़ा होदी तक 20.13 लाख तथा मारूड़ी ग्राम पंचायत में 47 टांका निर्माण कार्य, ग्रेवल सड़क मेगवालों की बस्ती से जसवंतपुरा 9.80 लाख, ग्रेवल सड़क आटी रोड़ से पदमसिंह की ाणी 7.33 लाख कुल लागत 102.80 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जसाई ग्राम पंचायत में गंवाई नाडी परा 15.62 लाख, ग्रेवल सड़क डामर रोड़ से नागणेचिया मंदिर हरिसिंह कोटेचा की ाणी 9.80 लाख, ग्रेवल सड़क जसाई से गवारियो की ाणी 11.86 लाख तथा बा बचाव कार्य हिंगलाज मंदिर के लिए 8.56 लाख कुल 45.84 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह हाथमा ग्राम पंचायत में 43 टांका निर्माण कार्य कुल लागत 62.35 लाख तथा आटी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण सोनोणियो की ाणी से पिडिंयो का तला के लिए 15.93 लाख एवं टांका निर्माण के चार कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक गुगरवाल ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति की पोकरासर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 21 कार्य कुल लागत 27.30 लाख, फागलिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 22 कार्य लागत 31.68 लाख एवं सालारिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 19 कार्य लागत 27.36 लाख, चिचड़ासर ग्राम पंचायत में 8 कार्य लागत 10.48 लाख, कापराउ ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 25 कार्य लागत 32.50 लाख, जानपालिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 4 कार्य लागत 5.52 लाख तथा भोजारिया ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 35 कार्य कुल लागत 47.60 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। गुगरवाल ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की सिवाना ग्राम पंचायत में नाडी खुदाई के तीन कार्य लागत 37.28 लाख एवं टांका निर्माण के 19 कार्य लागत 19 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह कुशीप ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के तीन कार्यों के लिए 48.28 लाख, थापन में बा बचाव कार्य एवं ग्रेवल सड़क के लिए 31.67 लाख, मेली ग्राम पंचायत में मेड़बंदी,नाडा खुदाई एवं बा बचाव कार्य के लिए 41.90 लाख, महिलावास ग्राम पंचायत में बा बचाव के दो कार्य एवं ग्रेवल सड़क निर्माण के लिए 17.84 लाख की स्वीकृति जारी की गई है। कोटड़ी ग्राम पंचायत में सुकड़ी नदी बा बचाव एवं पिंचिग निर्माण एवं हाइट बाने के कार्य के लिए 20 लाख तथा मेली ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत टांका निर्माण के तीन कार्यों के लिए 3 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें