मोदी ने कांग्रेस में लगाई बड़ी सेंध 
अहमदाबाद।
 गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरी अमीन भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में कांग्रेस से नाता तोड़ दिया था। अमीन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अमीन टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। वह गांधीनगर दक्षिण से टिकट चाह रहे थे लेकिन दो बार चुनाव हारने के कारण कांग्रेस ने उनके टिकट देने से मना कर दिया था। अमीन की पटेल समुदाय में अच्छी खासी पकड़ है। वह पिछले 25 साल से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। कांग्रेस ने अमीन को मनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को अमीन को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन वह इसमें नाकाम रहे।मोदी ने अमीन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह अपने साथ हजारों समर्थकों को लाए हैं। इससे मुझे गुजरात के लोगों की और अच्छी सेवा करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर अमीन ने कहा कि नरेन्द्र भाई आप तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। 2012 के बारे में भूल जाएं। हम 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जीतेंगे। अमीन ने मोदी और अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाई। 
अमीन के समर्थकों ने पिछले सप्ताह गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे। इनमें अहमदाबाद कांग्रेस के प्रमुख पंकज शाह,18 पार्षद और 40 वार्ड अध्यक्ष शामिल थे। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 13 और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 17 दिसंबर को होगी। मतगणना 20 दिसंबर को होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top