पहले दिन चला सचिन,गंभीर का बल्ला
कोलकाता।
सचिन ने दिया आलोचकों को जवाब
मास्टर ब्लास्टर फिर फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने बल्ले के जरिए आलोचकों को जवाब दिया है। सचिन ने शानदार फिफ्टी लगाई। भले ही सचिन ने यह फिफ्टी 10 पारियों के बाद लगाई हो लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अभी भी उनमें दमखम बाकी है।
पिछले दो मैचों की 3 पारियों में सचिन ने महज 29 रन बनाए थे। पिछली 10 पारियों में सचिन के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला था। दस पारियों में 27 का सर्वाधिक स्कोर अपने आप में सचिन के संघर्ष को बयां करने के लिए काफी था। आखिरी बार उनके बल्ले से टेस्ट शतक जनवरी 2011 में निकला था। सचिन ने अपने करियर में अमूमन अपनी हर छठी पारी में शतक लगाए हैं लेकिन वो पिछली 28 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं। ऎसा 2005-07 में भी हुआ था जब 17 पारियों में सचिन शतक नहीं लगा सके थे।
सचिन के 34 हजार रन पूरे
सचिन ने जैसे ही पनेसर की गेंद पर दूसरा रन लिया उनके 34 हजार रन पूरे हो गए। क्रिकेट के इतिहास में किसी ने इतने रन नहीं बनाए हैं। 23 साल के करियर में सचिन ने कुल 192 टेस्ट खेले हैं। इनमें 15,560 रन बनाए हैं। उन्होंने 463 वनडे में 18,426 रन बनाए हैं। सचिन ने नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की शुरूआत की थी।
नहीं चला सहवाग का बल्ला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गंभीर और सहवाग ने अच्छी शुरूआत की लेकिन गफलत के कारण सहवाग रन आउट हो गए। सहवाग 26 गेंद में 3 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 48 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। पनेसर ने पुजारा को अपना शिकार बनाया।
गंभीर ने लगाई लगातार दूसरी फिफ्टी
गौतम गंभीर ने तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। गंभीर 124 गेंदों में 12 चौके की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए। मोंटी पनेसर ने गंभीर को अपना शिकार बनाया। भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह 24 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए।
एंडरसन ने कोहली को स्वान के हाथों कैच करवाया। कोहली ने पिछले 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 20 की औसत से सिर्फ 59 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर रहा था 19 रन। इस साल कोहली ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 50 से ज्यादा के औसत से 560 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
हरभजन की जगह इशांत टीम में शामिल
टीम इण्डिया में एक बदलाव किया गया है। हरभजन सिंह की जगह ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैण्ड ने मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इण्डिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट टीम इण्डिया ने नौ विकेट से जीता था। इस तरह चार टेस्ट की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें