दारासिंह एनकाउंटर: एसआई के बयान आज
जयपुर।
दारासिंह मामले में शनिवार को निचली अदालत में मानसरोवर थाने के तत्कालीन एसआई अशोक विश्नोई के बयान दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले अदालत में इस मामले में पचास से अघिक गवाह पेश हो चुक हैं। अदालत में विश्नोई के बयान महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि सीबीआई की विशेष्ा कोर्ट में दारासिंह मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले में आरोपी एडीजी एके जैन,डीआईजी पौन्नूचामी और एएसपी अरशद अली से सहित एक दर्जन पुलिस अघिकारी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। अदालत में इन दिनों सीबीआई की ओर से गवाह पेश किए जा रहे हैं।
मामले में अभी तक पचास से ज्यादा गवाह पेश हो चुके हैं इसमें पुलिस के आलाघिकारी और एसएफएल के वैज्ञानिक एवं अन्य अघिकारी शामिल हैं। मामले की जांच कर रपट तैयार करने वाले आईएएस अघिकारी भी अदालत में पेश होकर बयान दर्ज कराए थे। मामले में आरोपी राजेंद्र सिंह राठौड़ को आरोपमुक्त करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में 11 दिसंबर को सुनवाई होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें